एकेएस वि.वि. की 2 मई से प्रारंभ सेमेस्टर परीक्षाऐं 16 मई को संम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1650
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
एकेएस वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि बी.टेक. सिविल, बी.टेक. एग्रीकल्चर, आठवें सेमेस्टर, सिक्स बी.काॅम., बी.काॅम.आनर्स, सिक्स बीसीए, बीएससी, आई.टी., सिक्स डिप्लोमा, सीटी,व सिविल की परीक्षाऐं 16 मई को संम्पन्न हो गई हैं। ये परीक्षाऐं 2 मई से प्रारंभ हुई थीं। परीक्षा नियंत्रक डाू. शेखर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त संकायों के परीक्षा परिणाम जून के प्रथम सप्ताह मे घोषित होने प्रारंभ हो जाऐंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम घोषित होते है।