एकेएस विश्वविद्यालय, सतना और हंसराज कालेज युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली के बीच एम.ओ.यू.
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1307
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना और हंसराज काॅलेज युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली -दिल्ली के बीच 8 बिन्दुओ पर आपसी समझौते के तहत हस्ताक्षर किए गये। मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग के तहत एकेएस वि.वि. एवं हंसराज काॅलेज फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेण्ट एक्सचेंज, ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट के साथ फैकल्टी मेबर्स और स्टूडेन्ट्स के लिए लायब्रेरी और लेबोरेेटरी सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसी के साथ दोनो संस्थान खेल, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, परिचर्चा, सेमीनार, कान्फ्रेन्स, विज्ञान मेले, निबंध प्रतियोगिता, कविता आदि के कार्यक्रम आपसी सहमति के आधार पर आयोजित करेंगे। दोनो संस्थान आपस में शिक्षा एवं रिसर्च के क्षेत्र में अहम अनुभव और जरूरी जानकारियों को भी साझा करेंगे। इसी के साथ शिक्षा में इनोवेशन, स्टार्ट अप, प्लेसमेंट, डिजिटलाइजेशन, सौर उर्जा, जल संशोधन, जल संचयन, हर्बल गार्डनिंग, फैकल्टीज के ज्ञान वर्धन, प्रकाशन और पुस्तकालय सुविधा पर भी सहमत हुए। दोनो संस्थान शैक्षणिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जिसमें स्टुडेन्ट और फैकल्टी मेबर्स शामिल होंगे जिसके तहत ज्वाइन्ट रिसर्च प्रोजेक्ट, ज्वाइंट स्टार्ट अप, ज्वाइंट टूर्स एण्ड ट्रेवल्स, ज्वांइट पब्लिकेशन, ज्वांइट वार्षिकोत्सव भी आयोजित करेंगे। एकेएस विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी एवं हंसराज महाविद्यालय,युनिवर्सिटी आॅफ दिल्ली-दिल्ली के डाॅ. रामा आॅफिशिएट प्रिसिंपल ने आपसी समझौते पर हस्ताक्षर किए।