एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग लेजर फेस्ट विद्यार्थियों की खुशी, फन और रिलैक्सेशन के लिए कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1325
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में लेजर फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम विभाग के फैकल्टीज आनंद द्विवेदी, विजय विश्वकर्मा और दीपेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान इस बात का खास ख्याल रखा गया कि छात्र-छात्राएं अतीत की याद बन चुके खुशनुमा खेलों से जुड़ सकें और उस समय का लुत्फ ले सकें। इसी कड़ी में लेमन रेस, सैक रेस, पेपर एरोप्लेन रेस, सेवन स्टोन्स, टग आॅफ वार के साथ खजाने की खोज जैस मनोरंजक खेलों ने लेजर फेस्ट को खुशी और आनंद का माहौल दिया। कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर अश्वनी और आदित्य ओझा रहे। जब खेलों की बात चली और यादों का कारवां अतीत के पलों में विचरने लगा तब सभी का ध्यान लौट गया आंख मिचैली, धूल खेल और पेड़ों की टहनियों के खेलों पर सभी ने कोशिश की विजेता बनने की कुछ बने विजेता कुछ उपविजेता तो कुछ बने कार्यक्रम के दर्शक कुल मिलाकर लेजर फेस्ट यानि खुशी का उत्सव कार्यक्रम यादगार, मनोरंजक खूबसूरत पलों का गवाह बना वक्त की रेत की तरह सभी के हाथों से खुशी के पल कुछ देर बाद दूर हुए तो इस वादे के साथ की ऐसे फेस्ट आयोजित होते रहेंगे सभी ने विजेताओं चित्रांशु श्रीवास्तव, शिवम जायसवाल, सुशान्तों भट्टाचार्य, दीपक गौतम, हिमांशु नानकरे, लकी केवट, वैष्णव, अमित, वर्षा, अंकित, आकाश, अभिषेक, अमित, रोशनी, प्रतीक, दीपक, वंदना, वीरेन्द्र, गुनित, पूजा, सुधांशु, शिवम विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित किए गए। कार्यक्रम के बाद विभाग प्रमुख ने सभी का खुश रहने कि टिप्स दिए।