एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में भव्य फेयरवेल पार्टी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1378
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान एकेएस वि.वि. के प्रति कुंलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, विभाग के डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने जूनियर्स और सीनियर्स को अपने अनुभवों के खजाने से अनमोल शब्दों का तोहफा देते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फेहरिस्त में फिल्मी, गैर फिल्मी, लोक गीत और वेस्टर्न संगीत से जूनियर्स ने सीनियर्स का फेयरवेल देते हुए उनकी उच्च शिक्षा के लिये हौसला आफजाई की। मि. फेयरवेल सुधीर को और मिस फेयरवेल अनामिका को दिया गया। कार्यक्रम में बायोटेक विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे, श्रेयास परसाई, अर्पित श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, रेनी निगम, अश्विनी वाऊ, संध्या पाण्डेय और समित कुमार समेत बायोटेक लैब स्टाफ उपस्थित रहा।