Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_wcl-1_20190726-084050_1.jpgb2ap3_thumbnail_wcl2-1_20190726-084051_1.jpg

सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस द्वारा नागपुर के डब्ल्यूसीएल कैम्पस में आल इंडिया नेशनल  सेमिनाॅर का आयोजन माइंस के विषेषज्ञों की उपस्थिति मे किया गया। डीजीएमएस की सेक्रेटरी कल्पना इस मौके की मुख्य अतिथि रहीं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डिजिटल इंडिया के तहत माइंस क्षेत्र में खानों और खनन की सुरक्षा के लिए एप ‘खनन मित्र‘ लान्च किया गया। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में शामिल हुए। माइंस सेफ्टी के लिए आयोजित सेमिनाॅर में उन्होेंने एक सेषन की अध्यक्षता भी की। नेशनल  सेमिनार में 300 से ज्यादा डेलीगेट्स भी शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए डाॅ.जी.के. प्रधान ने बताया कि एक्सपटर्स ने इस मंच से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया। इस मोके पर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर.आर.मिश्रा,माॅइल सीएमडी एम.पी.चैधरी, डीजीएमएस वेस्टर्न जोन,आर.सुब्रमनियम,गोदावरी स्टील के डायरेक्टर श्री पिल्ले,डीजीएमएस नागपुर निदेषक श्रीमंडल,श्री मेंडेकर के साथ 350 से ज्यादा माइन आनर,सीनियर प्रबंधक,ट्रेड युनियन के लीडर ओर सीमेंन्ट प्लांटस के प्रमुख शामिल रहे। 

Hits: 1287
0

b2ap3_thumbnail_food-tech-pic_20190726-052413_1.jpg

ए. के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित सुरक्षित खाद्य अभियान प्रश्नोत्तरी  2018-19 प्रतियोगिता में 200 से अधिक महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ ही मध्य राज्य में उतीर्ण प्रदर्शन किया। विभाग से चयनित छात्र गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल ठाकुर बैचलर ऑड टेक्नोलॉजी के छात्र ने वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, शैक्षणिक सम्यवक, खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के मार्गदर्शन में एशिया फ़ूड सेफ्टी प्रीफेक्ट का खिताब जीता और समामानित हुए।सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) ने छात्रों के प्रदर्शन के साथ ही विश्वविद्यालय के दो छात्रों गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल जाधव को शिक्षा सत्र 2018-19 में सर्वक्षेष्ठ अंको से परीक्षा उतीर्ण करने पर पूरे भारत से 100 छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवित्री) प्रदान एवम सम्मान पत्र प्रदान किया। विभाग में छात्रों के उतीर्ण प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए विभागाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और समस्त विभाग ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी छात्रों को प्रेरणा भी दी। 

Hits: 1323
0

b2ap3_thumbnail_rawe-27th-july-2.jpg

 ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए।  रैली में बच्चे 'शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतन', 'मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवाना', 'आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगे' आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम  की गलियों से होते हुए  गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंह, ग्राम प्रधान राजा कुशवाहा,छात्र जयकुमार मिश्रा,उत्कर्ष सिंह सेंगर, उत्कर्ष उपाध्याय, सर्वजीत द्विवेदी,शिवम् कुमार शुक्ला,अजय जायसवाल ,साहिल गोल्हानी, यशवंत गोल्हानी, नंदू सिंह ,राजेंद्र साहू,अमित कुशवाहा,अतुल रॉडगे,राकेश पटेल,आकाश गुप्ता ,रामकृष्ण पाटिल ,राजीव मोंगरे,सागर प्रसाद रोहिणी,वीर सिंह आदि उपस्थित  थे।

Hits: 1297
0

b2ap3_thumbnail_exhibition_20190725-064950_1.JPG

सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में दिनांक 07,08 और 09 अगस्त को एक भव्य एक्जिबिषन आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग षैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमेें वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग, मिक्स मीडिया, वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को विकसित किया जाएगा। अभी एक्जिबिषन की तैयारी हेतु वर्कषाॅप आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टिसिपेंट कार्य सीख रहे है जिसमें एकेएस वि.वि. और षहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। 

Hits: 1270
0

b2ap3_thumbnail_sun-2_20190726-053927_1.jpgb2ap3_thumbnail_sun1-1.png

2 लाख पर एनम पर बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव करेगें कार्य||

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के फार्मेसी विद्यार्थी सनड्योटा फार्मास्युटिकल्स प्रायवेट लिमिटेड में बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव कार्य करेगें। सभी बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र इसमें शामिल हो रहे है। इनकी चयन प्रक्रिया निरंतर जारी है प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि. सतना के फार्मेसी प्राचार्य सुर्य प्रकाष गुप्ता और सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामनाएं  दी है। विद्यार्थियों की वर्कप्लेस भोपाल होगी।

 

 

Hits: 1290
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_exhibition_20190725-064950_1.jpg

The Fine Art Department of AKS University is set to organize a “Grand Exhibition” on dated 7th, 8th and 9th of August, informed Neeru Singh, one of the faculty members of the Department. “Associating  different styles of the textures, a new style will be developed which will lead to the  development of various crafts like vaas painting, canvas oil painting, mix media, and water colour painting”, she further informed.

In view of the preparation for Final Exhibition, some workshops are also being organized, in which students of AKS University along with some other students of the Satna city, are participating.

Hits: 1496
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G24DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19G24HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19G24JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G24NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19G24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G24NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G24STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1472
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190717-WA0009.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190720-WA0004.jpg

सतना। प्रकृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य को वृक्ष लगाना जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। ये बातें ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कही। सोमवार को आमदरी स्थित प्राथमिक  स्कूल प्रांगण में आयोजित पौधरोपण सह जलसंरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ आक्सीजन व पानी को आबाद रखने के लिए एक.एक व्यक्ति को पौधे लगाने व उसे बचाने के लिए संकल्प लेना होगा।विद्यालय प्रबंधन जल संरक्षण व पौधरोपण अभियान बड़े स्तर पर कर रही है। अभियान पांच चरणों में चलाया जाएगा। ग्रामीणों  को भी जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने का काम ऐ के एस विश्वविद्यालय व ग्राम सरपंच मिलकर करेगे। प्राचार्य ने कहा कि पेड़.पौधे आधुनिक युग में धरती पर ब्रह्माए विष्णु व महेश के दूसरे रूप हैं। समुंद्र मंथन के दौरान प्राप्त विषों को ग्रहण कर शंकर भगवान ने ब्रह्मांड के जीव.जंतुओं की रक्षा राक्षसों से थी। मानव के विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उत्सर्जित विष रूपी हानिकारक गैसों को पेड़.पौधे ग्रहण कर आधुनिक युग में संपूर्ण जीव जगत की रक्षा करते हैं। मानव सभ्यता को सुरक्षित रखना है तो पेड़.पौधों के महत्व को समझना होगा। धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा।मौके पर रावे के छात्र मुकेशए परमेश्वरए खिलेंद्रए आशीषएदेवेंद्रएसुमेशएआशीष पटलेए प्रकाशएअर्पित ने स्कूल परिसर में समन्वयक सात्विक  बिसारिया व प्राचार्य  व अन्य शिक्षक.शिक्षिकाओं के साथ ए सागवानए आमए अशोकए अमरूदए गुलमोहरए शीसमए गमहारए जामुनएचिल्लाएअमरूदएइमलीएशीशम बीस प्रकार के फलदार व इमारती पौधों का रोपण किया। मौके पर पूनम तिवारीए सब्या सिंहए अमिता पांडेयए प्रिया रंजनी तिवारीए रीता सिन्हाए निभा कुमारीए बलंद अख्तरए सुनीता पांडेयए स्नेह सुरभिए सीमा मिश्राए संजय पालए निलेश चौबेए बबलू शर्मा आदि शिक्षक.शिक्षिकाएं शामिल थे। 

Hits: 1332
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19G23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19G23HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19G23NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19G23NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19G23PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19G23STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1398
0

b2ap3_thumbnail_maihar-cem-1.jpgb2ap3_thumbnail_maihar-cem_20190722-062735_1.jpgb2ap3_thumbnail_cement11111.jpgb2ap3_thumbnail_century_20190722-062803_1.jpgb2ap3_thumbnail_JPREWA-1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्र विभिन्न सीमेन्ट प्लांट में 150 दिन की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यह ट्रेनिंग बी.टेक आठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये विभाग के प्राफेसर के.एन. भट्टाचार्य और डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्षन में हो रही है। 150 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को जेपी सीमेंन्ट,बिरला सीमेंन्ट,मैहर सीमेंन्ट,प्रिज्म सीमेंनअ में हाई कैपेसिटी और एडवांस टेक्नोलाॅजी प्लांट्स जो पूरी तरह आटोमेटिक सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करता है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। वि.वि. का सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग भारतवर्ष का एक मात्र संस्थान है जहाँ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर मूलभूत ध्यान दिया जाता है और छात्र अपना सम्पूर्ण सेमेस्टर सीमेन्ट प्लांट्स की विजिट करते हुए पूर्ण करता है। यह ट्रेनिंग बोर्ड आफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग मुम्बई से पंजीकृत है और बी.टेक कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। अभी तक 6.5 सीजीपीए से अधिक अंक रखने वाले और 70 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थित वाले छात्रों को देश के नामी गिरामी सीमेन्ट प्लांट्स में 4 लाख पर एनम वाली जाॅब भी मिल चुकी है।

Hits: 2459
0