सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलाॅजी,बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड डिपार्टमेंट आफ पैरामेडिकल साइंस के बारे में समस्त जानकारियाॅ वि.वि. के सी-11 सभागार में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को दी गई। वि.वि.के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने अध्यक्षीय उदवोधन में कहा कि एकेएस वि.वि. का बायोटेक विभाग अग्रणी विभाग है जहाॅ रिसर्च और खेाज लगातार जारी है पूर्व में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनाॅर इसकी उन्नति का बखान करने के लिए काफी है।फैकल्टीज ने वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय,टाइम टेबल, विस्तृत लायब्रेरी सुविधा, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी के साथ अन्य जानकारियाॅ विद्यार्थियों को दी और माघ्यम बना इंडक्शन कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. सतना में बायोटेक और डीएमएलटी फ्रेसर्स को वि.वि. कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये बायोटेक विभाग में इण्डक्शन कार्यक्रम की शुरुआत में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से भी परिचित कराया गया।वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सब्जक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप, वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए।रिसर्च और टेक्नोलाॅजी,मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा इसका उल्लेख किया गया। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विशिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहे। चांसलर स्काॅलरशिप की जानकारी विधिवत दी गई। कक्षाओं,परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बात की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डीन डाॅ.रिछारिया,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.दत्ता,अश्विनी बाउ,डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अरविंद गुप्ता,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया,संध्या पाण्डेय,लवली महावर,श्रेयांश परसाई,अर्पित श्रीवास्तव,विवेक अग्निहोत्री,सौरव सिंह,धीरेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर स्टूडेन्टस के परिजन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी बाउ ने किया।
New comers of Paramedical Science, Micro-Biology and Bio-Technology, assembled at the huge auditorium of AKS University, and received valuable information, during the Induction Programme, took place in University on Tuesday. Addressing to students on this occasion, VC-Paritosh Banik said: “Bio-tech is a leading branch of the University, which has given exemplary outcomes in recent past; it has taken new initiatives in field of research and development. Its academic performance and recently conducted international seminar, force everyone to lavish praises for the Department.”Induction Programme helped the students in getting well informed about classes, teachers, time table, library, bus facility, scholarship, campus placement, hostel and loan education etc. During the programme, students were informed about the curriculum as well as the courses they are going to pursue in days to come. The team of experts, present on the occasion, apprised the audience about the University profile, evaluation system, cultural activities and various schemes launched by government for the welfare of students.In addition, students were also informed about the career opportunities in their chosen discipline. Students were assured of adequate corporate exposure in days to come.The programme was attended by Deans, Directors and HoDs of all the departments, while Ashwini A Waoo, the faculty member from Department of Biotech, anchored and directed by function.
Akhilesh A Waoo, the HoD (Computer Science) participated in a workshop titled “Study web of active learning for young aspiring minds”, organized under the aegis of UGC and Human Resource Development Ministry of India, in capital Bhopal on Friday. Workshop experienced theextensive brainstorming on the topics related to “Massive online courses”, their adoption, awareness and promotion among the students of University. Informing in this regard, Akhilesh AWaoo told that the workshop was aimed at discussing the topic “Study web of active learning for young aspiring minds”, its applications and advantages for the students of the University. Earlier, the programme began with the opening remarks of Bhusan Nadda and Dr. C. Thungraj, which were followed by the lectures of other dignitaries present at this occasion. Dr. Akhilesh A Waoo termed the workshop “Informative and productive” one.
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एआईयू (एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) के स्टाॅफ एफेयर कमेटी के मेम्बर नियुक्त किए गए हैं वह एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करेगें।उल्लेखनीय है कि एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की गवर्निग काउंसिल ने उनको उनकी विशिष्ट योग्यता के आधार पर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में बतौर मेम्बर नामित किया है।स्टाॅफ एफेयर कमेटी एआईयू का महत्वपूर्ण और निर्णायक विभाग है। वि.वि. संघ इंटर यूनिवर्सिटी आर्गनाइजेशन के बीच कम्युनिकेशन, कोआर्डिनेशन के साथ अनेक निणयों में प्रमुख होता है जो उच्च शिक्षा और प्रशासनिक कार्यो में काफी अहम है इन निर्णयों को सुझावों के रुप में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार को भेजा जाता है इस लिहाज से यह काफी जिम्मेदारी का कार्य है। कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक की बतौर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में नियुक्ति पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री.बी.पी.सोनी जी और वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ इसमें मैसिव ओपेन आनलाइन कोर्सेस पर विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप का विषय एडाॅप्सन,एवेयरनेश और प्रमोशन रहा जिसे स्वयंम प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम नेशनल लाॅ इंसटीट्यूट यूनिवर्सिटी,भोपाल में आयोजित हुआ।जिसमें स्वागत उद्बोधन प्रो.जगत भूषण नड्डा ,डायरेक्टर कंसोर्टियम फाॅर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन,नई दिल्ली ने दिया। ओपनिंग रिमार्क डाॅ.सी.थंगराज,डायरेक्टर,नाइटर, भोपाल ने दिया। वर्कशाॅप में स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम को कैसे यूनिवर्सिटीज में लागू किया जाए,विद्यार्थियों के लिए यह कैसे लाभदायक हो और विद्यार्थि को कैसे इन कोर्सेस के लिए पे्ररित किया जाए प्रमुख रहा। अखिलेश बाउ ने कार्यक्रम को जानकारी पूर्ण बताया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने तिरंगा फहराया और भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दीं। जिन्होंने स्वतंत्रता की अलख जगाकर अंततः हमें आजादी दिलाई ऐसेे महापुरुषों के जीवन और आदर्शो पर सभागार में चर्चा हुई भारत का समग्र,स्थाई चहुॅमुखी विकास,खुशहाली पर भी चचा्र हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुगूॅज की कडी में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से पूरे सभागार को देशभक्ति गीतों पर गर्व का भान कराया। सभागार को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष क.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और फिर स्वतंत्रता मिलने पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एकेएस वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।
.
सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग में रुद्र अभिषेक सोनी, फिल्म मेकर और एनीमेटर, यूआई और यूएक्स डिजायनर इन ब्रिलियो, जिन्हांने अपना एम.टेक. आईआईटी, मुम्बई से किया है उन्होंने वर्कशाॅप को संबोधित किया। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के बीच उन्होेने एनीमेशन के रोचक पहलुओं पर चर्चा की। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ. के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वर्कशॅाप यूजर इंटरफेस और यूजर एक्स्पीरियंस डिजाइन मोशन ग्राफिक्स पर आयोजित किया गया जिसमें फोटोशाॅप लेयर पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। एडोब फोटोशाॅप की समस्त जानकारियाॅ भी विषय विशेषज्ञ अभिशेक सोनी द्वारा प्रदान की गई। एनिमेशन के लिए बाउंसिंग बाॅल और वाकिंग पपेट बनाई गई। लिंक एनीमेशन विथ लैंग्युजेज लाइक जावा, पीएचपी, एन्ड्राइड यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस किए गए। वर्कशाॅप के कोआर्डिनेटर आनंद पयासी, बीसीए छात्र रहे। मोशन फील्ड के कॅरियर की अपाच्र्युनिटीज पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप के दौरान आयोजित कार्यक्रम में डाॅ.सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा,दीपेन्द्र शुक्ला,शिवानी पटनहा,हरिमोहन मिश्रा,बीरेन तिवारी,मदन मोहन मिश्रा,बालेन्द्र गर्ग,शंकर बेरा,विनय द्विवेदी,ब्रिज्ेाश सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।