एकेएस वि.वि. सतना में जय देव-जय देव जय मंगलमूर्ति, दर्शनमात्रे कामनापूर्ति, रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा, चंदनाची उटी, कुंकुम केशरा हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा, रुणझुणती नुपुरे चरणी, घाघरिया जय देव,जय देव जय मंगलमूर्ति की सुमधुर धुन के साथ धूमधाम से गणपति विराजे गए। गणपति बप्पा मोरया, जय गणेशा देवा और अन्य भजनों की सुमधुर धुनों के बीच वि.वि. में लम्बोदर का बिराजा जाना अलौकिक सुखदायी रहा। पुष्पहार, इत्र, खुश्बूदार पवित्र माहौल में वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ मदन मोहन मिश्रा ने पूजा अर्चना संपन्न कराई। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान मे रखते हुए वि.वि.में मिटटी के गणेश स्थापित किए जाते है। गणेश प्रतिमा स्थापना के पुनीत अवसर पर विवि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, विवि. के डायरेक्टर अमित सोनी के साथ faculty उपस्थित रहे। सभी उपस्थित जनों ने सर्व के कल्याण के लिए बप्पा की आराधना की, आरती में शामिल हुए और अपलक भगवान गणेश को निहारने का सुअवसर प्राप्त करके भीतरी प्रसन्नता का अनुभव किया अपने दुर्गुणों को दूर करने की और सद्गुण ही पास में आऐं ऐसी कामना के साथ सभी पंडाल में एकत्रित हुए और रिद्वि सिद्वि के दाता के समक्ष अपनी अर्जी लगाई। दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत में विवि. में आकर्षक पंडाल लगाया गया है जहाॅ प्रतिदिन विधि-विधानपूर्वक पूजापाठ करके प्रसाद का वितरण किया जाता है।
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of CS विभाग मे व्यंकट क्र. एक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित हुआ। एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन का उद्येश्य Computer World में वर्तमान समय मे चल रही Computer Technology और कार्यो पर विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत कराना रहा। व्यंकट क्र. एक के हाईस्कुल और हायर सेकेन्डरी के विद्यार्थियों को Animation पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई अैार Imaging ,processing Styles Of Web Development और Multiple document का संयोजन कैसे किया जाए इस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के Computer Lab में Animation और Multimedia पर आनंद कुमार पयासी ने यह बताया गया किSoftware कैसे कार्य करते है इन्हें कैसे इंस्टाल करना है और उस पर विभिन्न Software का इस्तेमाल करना भी बताया गया। कार्यशाला में तकरीबन 240 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इनमें सतना, रीवा, भेापाल, जबलपुर, मैहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों और केन्द्रों के लोग शामिल रहे। इस मौके पर CS विभाग के फैकल्टीज डाॅ. अखिलेश ए. वाउ, मदन मोहन मिश्रा, विनय द्विवेदी ने अतिथि व्याख्यान दिया। प्रो.जी.के.प्रधान,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव की उपस्थिति उइस मौके पर उल्लेखनीय रही।
एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के Food Technology विद्यार्थी अनुरुद्व कुमार और Pharmacy की छात्रा, शिवांगीं त्रिपाठी बी. Pharmacy Secure diagnostics में चयनित किए गए हैं। Secure diagnostics Private Limited, Bhopal में अनुरुद्व कुमार का चयन Area Sells executive और शिवांगीं त्रिपाठी का चयन बैक Office executive के रुप में हुआ है। बतौर executive कार्य करते हुए उन्हें Promotion के अनवरत अवसर भी मिलेंगें। Campus में Food Technology, बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र शामिल हुए इनका चयन interview और लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ। निरंतर जारी इस प्रक्रिया में सभी संकाय शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एक लाख सत्तर हजार पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि.प्रबंधन और सभी विभागों के Dean,Director और Faculty Members ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामना दी है। विद्यार्थियों की Workplace Bhopal होगी।
“Excellent learning environment of AKS University, is giving ample opportunities to the students, and all the branches, specially cement technology is making progress by leaps and bounds, the credit, to the certain extent, goes to the advanced labs, which are equipped with latest machines and equipments, through which students are gaining practical knowledge of their class room learning”, these were the words of Dr. BN Mahapatra (Director, NCCBM) , during his “One day” visit to AKS University. Expressing happiness over the recent performance of the students, he said: “Recently concluded placement drives in department of cement technology, especially that of “Loche” proves the growing reputation of the University, and companies are prioritizing AKS University for their placement drives.”Also, he hailed the performance of the students during recently held campus drives in AKS University. Dr. Mahapatra, following the meeting with top officials of AKS University, said, NCCBM is on way to set up collaboration with AKS University, which would pave the way for the students to access “#Excellent industrial exposure” in days to come.