एकेएस वि.वि. के बायोटेक के विद्यार्थियों के लिए हुआ इंडक्सन कार्यक्रम वि.वि. के बायोटेक्नाॅलाॅजी,माइक्रोबायोलाॅजी एण्ड मेडिकल लैब टेक्नाॅलाॅजी पर दी गई जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1314
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलाॅजी,बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड डिपार्टमेंट आफ पैरामेडिकल साइंस के बारे में समस्त जानकारियाॅ वि.वि. के सी-11 सभागार में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को दी गई। वि.वि.के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने अध्यक्षीय उदवोधन में कहा कि एकेएस वि.वि. का बायोटेक विभाग अग्रणी विभाग है जहाॅ रिसर्च और खेाज लगातार जारी है पूर्व में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनाॅर इसकी उन्नति का बखान करने के लिए काफी है।फैकल्टीज ने वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय,टाइम टेबल, विस्तृत लायब्रेरी सुविधा, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी के साथ अन्य जानकारियाॅ विद्यार्थियों को दी और माघ्यम बना इंडक्शन कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. सतना में बायोटेक और डीएमएलटी फ्रेसर्स को वि.वि. कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये बायोटेक विभाग में इण्डक्शन कार्यक्रम की शुरुआत में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से भी परिचित कराया गया।वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सब्जक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप, वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए।रिसर्च और टेक्नोलाॅजी,मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा इसका उल्लेख किया गया। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विशिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहे। चांसलर स्काॅलरशिप की जानकारी विधिवत दी गई। कक्षाओं,परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बात की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डीन डाॅ.रिछारिया,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.दत्ता,अश्विनी बाउ,डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अरविंद गुप्ता,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया,संध्या पाण्डेय,लवली महावर,श्रेयांश परसाई,अर्पित श्रीवास्तव,विवेक अग्निहोत्री,सौरव सिंह,धीरेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर स्टूडेन्टस के परिजन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी बाउ ने किया।