एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक बने एआईयू के स्टाॅफ एफेयर कमेटी के मेम्बर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2136
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एआईयू (एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) के स्टाॅफ एफेयर कमेटी के मेम्बर नियुक्त किए गए हैं वह एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करेगें।उल्लेखनीय है कि एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की गवर्निग काउंसिल ने उनको उनकी विशिष्ट योग्यता के आधार पर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में बतौर मेम्बर नामित किया है।स्टाॅफ एफेयर कमेटी एआईयू का महत्वपूर्ण और निर्णायक विभाग है। वि.वि. संघ इंटर यूनिवर्सिटी आर्गनाइजेशन के बीच कम्युनिकेशन, कोआर्डिनेशन के साथ अनेक निणयों में प्रमुख होता है जो उच्च शिक्षा और प्रशासनिक कार्यो में काफी अहम है इन निर्णयों को सुझावों के रुप में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार को भेजा जाता है इस लिहाज से यह काफी जिम्मेदारी का कार्य है। कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक की बतौर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में नियुक्ति पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री.बी.पी.सोनी जी और वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।