एकेएस कुलाधिपति ने हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से दिखाया सही मार्ग एकेएस वि.वि. में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1358
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एक विशेष और वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी जी ने अभियान के तहत कार्यक्रम में सभी कों संबोधित किया। अतिथियों ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक दुष्परिणामों के प्रति सभी को जागरुक किया और तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान पर चर्चा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के लोगों में मुख कैंसर के सर्वाधिक मरीजोें के आने की बात सामने आई। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान न करने और धूम्रपान से होने वाले नुकसान का भी विवरण दिया गया। बताया गया कि धारा 4 के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों शासकीय कार्यालय, मनोरंजन केन्द्र, अस्पताल, स्टेडियम, होटल, शाॅपिंग माल, काॅफी हाउस, निजी कार्यालय, न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, सिनेमा हाल, एयरपोर्ट, बस स्टाप सभी जगहों पर धूम्रपान वर्जित है। तम्बाकू एवं बीड़ी सिगरेट का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। वृहद हस्ताक्षर अभियान के दौरान वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डाॅ. एस.सी. राय, जी.पी. रिछारिया, महेन्द्र तिवारी, मंजू चटर्जी, कमलाकर सिंह एवं छात्र छात्राएं इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाजकार्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।