एकेएस वि.वि.के फार्मेसी विभाग में फार्मा उन्मुखीकरण-2019 और एक दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम -फार्मेसी में भविष्य की संभावनाऐं अति उज्जवल-डॅा. महेश बुराण्डे
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1374
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के 2019 बैच के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए फार्मा उन्मुखीकरण-2019 नामक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें 400 से ज्यादा फार्मेसी स्टूडेन्टस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की खास बात स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आफ्टर फार्मेसी पर सर्टिफिकेट और व्याख्यान रहा और इस विषय पर ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञ डाॅ. महेश बुराण्डे ने उपस्थित फार्मेसी विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। फार्मेसी में भविष्य अति उज्जवल संभावनाओं के बारे मे उदाहरण सहित बताते हुए डॅा.महेश बुराण्डे, एम.डी.इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च,पुणे ने बताया कि फार्मेसी कॅरियर की अपार संभावनाओं वाला विस्तृत क्षेत्र है। फार्मासिस्ट के गुणों में पाॅजिटिव एटिट्यूड, प्रोडक्ट नाॅलेज, पेशेन्ट नाॅलेज, धैर्य से सुनना और पेशेन्ट की काउंसिलिंग है। उन्होंने कहा कि स्किल आलवेज विन्स, विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी फील्ड यानी फार्मेसी के अमिताभ बच्चन बनिए। विद्यार्थियों को मिस्टर सीईओ,आईपर, समीर बुराण्डे ने भी संबोधित करते हुए फार्मेसी के उज्जवल और अनगिनत अवसरों के बारे मे बताया। इस मौके पर वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए आरजीआईपी(राजीव गाॅधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी) और डीपीएसटी(डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी ) के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने वि.वि. के बरिष्ठजनों, अतिथियों और छात्र-छात्राओं का एकेएस वि.वि. प्रांगण में स्वागत किया। वि.वि. की विकास यात्रा का संपूर्ण खाका ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने सभागार को दिया। डाॅ.हर्षवर्धन ने वि.वि. के नियमों और अनुशासन पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. उच्च शिक्षा की क्वालिटी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्व है। डाॅ.आर.एस त्रिपाठी ने एकेडमिक्स के बारे में व्याख्यान दिया। वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डाॅ.महेष बुरान्डे ने एकदिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम और स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आफ्टर फार्मेसी पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आपको एकेएस वि.वि. में अध्ययन के दौरान समस्त सुविधाऐं और उन्नत लैब्स मिल रही हैं। इस मौके पर वि.वि. के फैकल्टीडाॅ मधु गुप्ता,प्रभाकर तिवारी,नेहा गोयल,सत्येन्द्र,प्रिया द्विवेदी,सैबी सौदागर,पुष्पेन्द्र मिश्रा,पारस कोसे,नवल सिंह,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,सुमित पाण्डेय,काजल द्विवेदी,शिवम अग्निहोत्री,अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। मेमोरेण्डम आॅफ अंडरस्टैडिंग के हस्ताक्षर के समय वि.वि. की ओर से प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च, पूना की तरफ से डाॅ..महेश बुराण्डे उपस्थित रहे। एक दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम के पूर्व प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।