एकेएस वि.वि. के Faculty का Paper प्रकाशित "Inspire general Of Modern Management Entrepreneurship" में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1265
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Faculty डाॅ.धीरेन्द्र ओझा का Agriculture sector Problems And solution Subject पर Paper inspire general Of Modern Management Entrepreneurship में प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होने किसानो की समस्या पर विस्तार से प्रकाश डाला है। उन्होने बताया है कि सतना के Smart City में शामिल होने के बाद भी कृषि क्षेत्र समस्याओं से दो चार है जिसमें सिंचाई की सुविधाओं का अभाव,तराई क्षेत्र में असुरक्षा, घना वन क्षेत्र आदि हैं।उनका Paper जनवरी इश्यू में प्रकाशित हुआ है। समाधान के रुप में उन्होने बताया कि सिंचाई सुविधाऐं बढाई जाऐं,भन्डारण बढे और कृषि क्षेत्र भी बढे इत्यादि। उनको इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।