9वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय Conference और Exhibition-2020 का समापन एकेएस वि.वि. और Society Of Pharmaceutical Education And Research (एसपीईआर)ने प्रदान किए Award
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1349
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना और "Society Of Pharmaceutical Education And Research" के संयुक्त तत्ववधान में Natural education in heath care Research-Discovering new verticals विषय पर कार्यक्रम का समापन नए आयामों के साथ किया गया। इस मौके पर दूसरे दिन अतिथियों के समक्ष कई Technical कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर डाॅ.बूटर ने Pharmacovigilance of counterfeit,Adulterated,fake And Microbial contamination Medicine,प्रो.जी.डी.गुप्ता ने Stress And Time Management for Professional Growth पर जानकात्ररी पूर्ण और विषयसम्मत व्याख्यान दिया। valedictory functions के दौरान एकेएस वि.वि. को भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विदेशों में प्राप्त हो रही शिक्षा के समतुल्य ही वि.वि. शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मौलिक रिसर्च की वकालत की। प्रो.डाॅ.एच.एस.बूटर,University of ओटावा, कनाडा ,वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,ए.के.सिंघई, डाॅ.जी.डी.गुप्ता,अध्यक्ष,एसपीईआर सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच डाॅ.हर्षवर्धन और फार्मेसी प्राचार्य डाॅ.एस.पी.गुप्ता, डाॅ.मधु गुप्ता ने एसपीइआर के 9वें वार्षिक International और Exhibition-2020 के समापन के मौके पर एसपीएआर, Innovative Research Award,डाॅ.जापस कुमार, Principle of the year Local organizing comity, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, यंग टीजर एवार्ड डाॅ.नीलेश जैन, Best Student Award पीएचडी, मो.ओसामा, Best Student Award पीजी, उम्मेद सिंह, Best Student Award, यूजी मो.लारी, Young teacher Award , डाॅ.सुचि दवे, young scientist Award डाॅ.श्वेता गुप्ता, Best Student रचना राणा को प्रदान किया गया। Oral presentation में रेनी निगम, डाॅ.दीपक मिश्रा,अजय कुमार गुप्ता को जबकि Poster presentation में मो.असर,रोशनी तिवारी ओर डाॅ.प्रकाशचंद गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,एलओसी चेयरमैन ने फार्मेसी विभाग की तरफ से सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।,एसपीईआर सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि आयोजन से हम नई उर्जा मिली है। इस मौके पर फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में सीआईपीआई का सहयोग, डाॅल्फिन, रिसर्च पार्टनर ओर मीडिया पार्टनर एसपीइआर के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंकुर अग्रवाल और पारस कोसे ने किया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने एसपीईआर के 10वें आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान कीं।