एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग के छात्रों का Campus चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Pharmaceutical Science and Technology के छः छात्रों का चयन McLeod Pharma पीथमपुर, इंदौर के लिए हुआ है। छात्रों में दिग्विजय सिंह, सचिन सिंह, निहाल दाहिया, गौरव अरोरा, संतोष कुमार, अभिषेक सोनी का चयन कंपनी में हुआ है इनका चयन कंपनी में COE, Productions पद के लिए किया गया है विद्यार्थियों को दो लाख साठ हजार पर एनम के सेलरी पैकेज प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों ओर गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Impact of online teaching learning model of the teachers and students
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में webinars की कडी में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid-19 के दौर में उपजी शैक्षणिक परिस्थितियों के मददेनजर Impact of online teaching learning model of the teachers and students पर विस्तृत चर्चा की गई। विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए विपुल शर्मा ने विषय विस्तार दिया। इस मौके पर CA सिंघई संजय जैन ने कहा कि online education से परिस्थितियों में बदलाव आया है पर हमें यह देखना होगा कि बच्चे का अनुकूल विकास हो। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड, Professor, Journalist and Social Activist, नागपूर, महाराष्ट्र ने कहा कि सकारात्मक शिक्षा से अब देश उन्नत होगा। अभिमत के बाद सवालों के प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड ने तार्किक अैार सारगर्भित जवाब दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और moderators भरत कुमार और विपिन सोनी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने Impact of online teaching learning model of the teachers and students विषय पर अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। शैक्षणिक स्थितियों पर चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 200 से ज्यादा रजिस्टर्ड के साथ 900 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Covid -19 - Lecture on Threat and Argument for Business पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में Webinar की कडी में Commerce विभाग में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid -19 के दौर में उपजी परिस्थितियों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत किया गया। चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 350 रजिस्टर्ड के साथ 1100 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर मृख्य वक्ता अभिषेक मिश्रा, पै्रक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ने विविध पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जो बदलेगा वह रहेगा और जो इंतजार करेगा वह रुक जाएगा वक्त जितनी तेजी से बदल रहा है हमें भी अपने survival पर focus रखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर Covid का असर कम पडा और हम Covid के कारण प्रकृति के करीब गए, health पर हमने कार्य किया, immunity पर कार्य हुआ, परिवार के साथ भी लोग रहे, online business बढा लोगों ने entrepreneurship का रुख किया। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित जवाब भी दिए। कार्यक्रम के Convener faculty विपुल शर्मा,Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator भरत कुमार रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने भी अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining अैार The Indian Mining and Engineering Journal के संयुक्त तत्वावधान में Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर एकदिवसीय webinar कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पी.के.सत्पथी ने 1200 आूनलाइन जुडे प्रर्तिश्रभागियों से विचार विमर्ष किया। उन्होंने Sustainable Development of Iron and Mining के विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए webinar कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रश्नोत्तर के सेशन में उन्होने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से सेयर किया। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। webinar के कन्वीनर अनिल मित्तल Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल मित्तल ओर प्रो.प्रधान ने किया। कार्यक्रम यूटृयुब पर भी प्रसारित हुआ। webinar कार्यक्रम में देश विदेश के 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए चर्चा की और सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, Coordinator विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता,कन्वीनर अजीत मेहरा, के साथ माइनिंग फैकल्टी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
AKS Computer Science विभाग द्वारा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ
ए. के.एस. विश्वविद्यालय में Computer Science विभाग द्वारा नए सत्र की कक्षाओं का प्रारंभ दिनांक 29 जुलाई 2020 से किया गया। इस सत्र के प्रारंभ में Computer Science विभाग के H.O.D. डॉ. अखिलेश ए. वाऊ द्वारा B.Tech Computer Science and Engineering के तृतीय सेमेस्टर में advance programming की class आयोजित की गई। यह class AKS Meet के online platform पर संपन्न हुई। ज्ञात हो कि ए. के.एस. विश्वविद्यालय का अपना स्वयं का online platform है जिसमें विद्यार्थियों की कक्षाएं online संपन्न कराई जा सकती है एवं record किए हुए video विद्यार्थियों के लिए 24*7 उपलब्ध रहते हैं। जो विद्यार्थी live class में किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाते हैं इन record videos द्वारा अपने class की उपस्थिति को दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा के नवीन सत्र में B.Tech Computer Science and Engineering तृतीय सेमेस्टर के 35 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस शुरुआत से काफी उत्साहित दिखे। नए सत्र के प्रारंभ में अपने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान करने के लिए Faculty of Engineering and Technology के डीन डॉ. जी के प्रधान एवं विश्वविद्यालय के Pro. Chancellor Engineer अनंत कुमार सोनी उपस्थित रहे। विभाग के सभी विषय विशेषज्ञ इस नई शुरुआत से काफी प्रसन्न थे।
एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग में National Webinar
संचार की कला सफलता की प्रथम सीढी है-राजेश भठठ,रेडियो भोपाल
सतना।एकेएस वि.वि. सतना के Department of Social Science में तीन दिवसीय National Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन Way of life पर राजेश भठ्ठ, कार्यक्रम अधिकारी, आकाशवाणी, भोपाल ने संवाद कला पर व्यापक चर्चा की। राजेश भठ्ठ ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए कहा कि संवाद में आखों में आखै डालकर बात करना, मुस्कुराते रहना, जिससे बात करनी हे उससे मूड मैच करना, संवाद में ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करना, पाॅजीजिट रहना और इधर-उधर न देखना शामिल है।इसी के साथ उन्होंने stress management,depression से बचने के लिए सकारात्मक रहने ओर संगीत आदि का आनंद लेने के साथ अपनी हाॅबी पर कार्य करने की सलाह दी। frustration से बचने के लिए हमेशा काय्र करने व व्यस्त रहने की सलाह उन्होंने दी। कुल मिलाकर यह सत्र काफी प्रेरणादायी ओर सकारत्मक रहा जिसमें प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी उन्होंने दिए। कार्यक्रम के दूसरे दिन project report ओर project proposal पर आर.सी.सिंह,पूर्व Dean Managemen महात्मा गाॅधी ग्रामोदय वि.वि.,चित्रकूट का व्याख्यान होने के बाद,संदीप नाइक,Individual Consultant Social Secretary,देवास म.प्र. कस विषय पर व्याख्यान हुआ। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्राचार्य राजीव गाॅधी काॅलेज, गौरीशंकर पाण्डेय,कामर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, समाजकार्य विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी, Coordinator कमलाकर सिंह, नीलम तिवारी और सजल कर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस मौके पर 252 रजिस्टर्ड प्रतिभागियों के साथ अन्य लोगों ने भी काय्रक्रम से जानकारी प्राप्त की। वि.वि. प्रबंधन ने समाजकार्य विभाग के सफल कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Rare Material Security of Sale and Mining Trend पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining and the Indian Mining and Engineering Journal के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय webinar कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि Covid-19 का सकारात्मक पक्ष यह है कि विपदा की इस घडी में सीमाऐं टूट गई है और समस्त विश्व एक click मे जानकारी सहित उपलब्ध है। मानवता के बचाव के लिए सभी साथ हैं इसी के साथ उन्होने सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पी.सी.नाइक,Executive Director, RA Material Division, SAIL Kolkata. रहे उन्होंने विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए webinar कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रश्नोत्तर के सेशन में उन्होने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से शेयर किया। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। webinar के Convener अनिल मित्तल ,Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा रहे।जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल मित्तल ओर प्रो.प्रधान ने किया। कार्यक्रम YouTube पर भी प्रसारित हुआ। YouTube कार्यक्रम में देश विदेश के 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ Rare Material Security of Sale and Mining Trend पर जानकारी देते हुए चर्चा की गई। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता, अजीत मेहरा, के साथ Mining faculty उपस्थित रहे।
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में E-चौपाल का आयोजन
एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की ओर से आयोजित E-चौपाल का आयोजन सोमवार को हुआ। इसका मुख्या विषय कृषि विस्तार और सलाहकार प्रणाली को मजबूत बनाना था। E-चौपाल के समन्वयक श्री सात्विक बिसारिया ने बताया इस विषय का उद्देश्य खेती की आय को बढ़ाने और ग्रामीण आजीविका में सुधार के व्यापक लक्ष्य की ओर बढ़ने में विषयक कृषि विस्तार और सलाहकार प्रणालियों को कैसे बदलना और मजबूत करना है इसकी जानकारी प्रदान करना है। इस webinar का ध्यान मुख्य रूप से तकनीकी ज्ञानए प्रबंधन कौशल और सूचना सेवाओं पर है जो छोटे पैमाने के फार्म हाउसों को तेजी से बदलती वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी आजीविका में सुधार करने की तरफ होगा। मुख्या वक्ता के रूप में डॉ. वेद प्रकाश सिंहए वरिष्ठ वैज्ञानिकए कृषि विज्ञान केंद्र सतना व श्री रवि के. एन वैज्ञानिकए कृषि प्रसार Regional Center बल्लारी कर्नाटका रहे। डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने महामारी COVID-19 के दौरान सूचना संचार प्रौद्योगिकी (ICT) की भूमिका और अनुप्रयोग विषय पर व श्री रवि के. एन ने महामारी COVID-19 के दौरान mobile application के माध्यम से विस्तार सलाहकार सेवाओं का प्रसार विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। एकेएस विश्वविद्यालय के online पेज के माध्यम से जुड़े लाभार्थियों द्वारा वैज्ञानिको के द्वारा कई प्रश्न पूछे गये जिसका जवाब वैज्ञानिको द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सात्विक बिसारिया ने किया व कार्यक्रम के मध्यस्थता आशुतोष गुप्ता व पंकज गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विकास डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तवए कृषि संकाय डीन डॉ. एस. एस. तोमर व विभाग प्रमुख डॉ. नीरज वर्मा उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. में Build Your Career in Robotics पर National Webinar
Robotics में Career की असीम संभवनाऐं-अनंत कुमार सोनी,एकेएसयू
सतना। Covid-19 महामारी के दौर में आज online पठनपाठन वरदान साबित हो रहा है यह बातें एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहीं उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. सतना द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य करते हुए अब तक 70 से ज्यादा Webinar आयोजित किए जा चुके हैं। इसी कडी में Department of Arts, एकेएसयू और IPS Academy इंदौर के सुयुक्त तत्वावधान में National Webinar का आयोजन किया गया। जिसका विषय Build Your Career in Robotics and Its Application and Winning the World with wireless रहा। Webinar के प्रथम सत्र में, प्रो.रोहित कुमार व्यास ने इसके प्रादुर्भाव व सफलता का परिचय दिया। द्वितीय वक्ता प्रो.आफताब कुरैशी ने कहा कि आने वाले समय में Robotics का महत्व बढेगा यह हर industry का अहम हिस्सा होगा,इससे कार्य की गति अधिक होगी साथ ही quality भी बढेगी। डाॅ. अखिलेश ए.बाउ ने कहा कि wireless का उपयोग अधिक बढ जाएगा उन्होंने बताया कि जिस तरह से पहले helicopters का उपयोग करके फोटो ली जाती थी पर समय के साथ इसे drone camera से किया जाने लगा इसी कडी में उन्होने बताया कि हम अब smart city तथा Smart home की परिकल्पना के काफी करीब हैं और हर device कहीं से भी control की जा सकती है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि भविष्य में robot की दुनिया होगी और विद्यार्थियों के Career में नए आयाम स्थापित होगें इस क्षेत्र में रोजगार की भी असीम संभावनाऐं हैं। डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि आने वाले दौर में विज्ञान प्रमुखता से रहेगा। कार्यक्रम के समन्वयक मिर्जा समीउल्ला बेग और राजीव बैरागी ने संचालन किया। कार्यक्रम में तकरीबन 500 से ज्यादा प्रतिभागी online कार्यक्रम में शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने Department of Arts और आईपीएस एकेडमी इंदौर के सुयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनाॅर कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Mines Safety in India पर पूर्व DGMS का व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining अैोर the Indian Mining and Engineering journal के संयुक्त तत्वावधान में Webinar कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी ने कहा कि Covid-19 का सकारत्मक पक्ष यह है कि विपदा की इस घडी में सीमाऐं टूट गई है और समस्त विश्व global village में तव्दील हो गया है मानवता के बचाव के लिए सभी साथ हैं। Webinar कार्यक्रम में देश विदेश के 700 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ Mines Safety पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.सुब्रमण्यम, retired DGMS, ने Mines Safety के विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए अपने जीवन के अनुभवों और Mines Safety के विविध पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि दौर अब बदल रहा है बेहतर technology के कारण सुरक्षा अब अव्वल दर्जे पर है। उन्होने आत्मनिर्भरता,high volume machinery ओर Mines Safety पर प्रकाश डाला। Webinar कार्यक्रम के आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से शेयर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के Pro-Chancellor अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता, अजीत मेहरा, के साथ Mining faculty उपस्थित रहे। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। Webinar के Convener एस.दासगुप्ता, Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा और अजीत मेहरा रहे।