एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1033
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में National Webinar
Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर जानकारी
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining अैार The Indian Mining and Engineering Journal के संयुक्त तत्वावधान में Information on Sustainable Development of Iron and Mining पर एकदिवसीय webinar कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता पी.के.सत्पथी ने 1200 आूनलाइन जुडे प्रर्तिश्रभागियों से विचार विमर्ष किया। उन्होंने Sustainable Development of Iron and Mining के विविध चरणों पर क्रमागत व्योरा देते हुए webinar कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रश्नोत्तर के सेशन में उन्होने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब भी दिए। आयोजन का संदर्भ प्रो. प्रधान ने प्रतिभागियों से सेयर किया। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है। webinar के कन्वीनर अनिल मित्तल Coordinator डाॅ.बी.के.मिश्रा रहे। जबकि कार्यक्रम का संचालन अनिल मित्तल ओर प्रो.प्रधान ने किया। कार्यक्रम यूटृयुब पर भी प्रसारित हुआ। webinar कार्यक्रम में देश विदेश के 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए चर्चा की और सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रो.एस.जयन्तु,Editor-in-Chief IME, Journal, इंजी.जी.के.प्रधान, Coordinator विभागाध्यक्ष प्रो.बी.के.मिश्रा, एस.दासगुप्ता,कन्वीनर अजीत मेहरा, के साथ माइनिंग फैकल्टी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।