AKS Computer Science विभाग द्वारा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1006
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
AKS Computer Science विभाग द्वारा नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ
ए. के.एस. विश्वविद्यालय में Computer Science विभाग द्वारा नए सत्र की कक्षाओं का प्रारंभ दिनांक 29 जुलाई 2020 से किया गया। इस सत्र के प्रारंभ में Computer Science विभाग के H.O.D. डॉ. अखिलेश ए. वाऊ द्वारा B.Tech Computer Science and Engineering के तृतीय सेमेस्टर में advance programming की class आयोजित की गई। यह class AKS Meet के online platform पर संपन्न हुई। ज्ञात हो कि ए. के.एस. विश्वविद्यालय का अपना स्वयं का online platform है जिसमें विद्यार्थियों की कक्षाएं online संपन्न कराई जा सकती है एवं record किए हुए video विद्यार्थियों के लिए 24*7 उपलब्ध रहते हैं। जो विद्यार्थी live class में किसी कारण वश उपस्थित नहीं हो पाते हैं इन record videos द्वारा अपने class की उपस्थिति को दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा के नवीन सत्र में B.Tech Computer Science and Engineering तृतीय सेमेस्टर के 35 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। इस शुरुआत से काफी उत्साहित दिखे। नए सत्र के प्रारंभ में अपने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान करने के लिए Faculty of Engineering and Technology के डीन डॉ. जी के प्रधान एवं विश्वविद्यालय के Pro. Chancellor Engineer अनंत कुमार सोनी उपस्थित रहे। विभाग के सभी विषय विशेषज्ञ इस नई शुरुआत से काफी प्रसन्न थे।