एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 948
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Covid -19 - Lecture on Threat and Argument for Business पर व्याख्यान
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में Webinar की कडी में Commerce विभाग में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid -19 के दौर में उपजी परिस्थितियों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ विषय संदर्भ प्रस्तुत किया गया। चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 350 रजिस्टर्ड के साथ 1100 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर मृख्य वक्ता अभिषेक मिश्रा, पै्रक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ने विविध पहलुओं पर चर्चा की उन्होंने कहा कि बदलते दौर में जो बदलेगा वह रहेगा और जो इंतजार करेगा वह रुक जाएगा वक्त जितनी तेजी से बदल रहा है हमें भी अपने survival पर focus रखना होगा। उन्होंने कहा कि भारत पर Covid का असर कम पडा और हम Covid के कारण प्रकृति के करीब गए, health पर हमने कार्य किया, immunity पर कार्य हुआ, परिवार के साथ भी लोग रहे, online business बढा लोगों ने entrepreneurship का रुख किया। उन्होने प्रतिभागियों के विषय सम्मत सवालों के तार्किक अैार सारगर्भित जवाब भी दिए। कार्यक्रम के Convener faculty विपुल शर्मा,Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और Moderator भरत कुमार रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने भी अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।