एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग के छात्रों का Campus चयन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1002
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग के छात्रों का Campus चयन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में Campus Drive के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला Covid-19 के प्रभाव में होने के बाद भी जारी है इसी कडी में Department of Pharmaceutical Science and Technology के छः छात्रों का चयन McLeod Pharma पीथमपुर, इंदौर के लिए हुआ है। छात्रों में दिग्विजय सिंह, सचिन सिंह, निहाल दाहिया, गौरव अरोरा, संतोष कुमार, अभिषेक सोनी का चयन कंपनी में हुआ है इनका चयन कंपनी में COE, Productions पद के लिए किया गया है विद्यार्थियों को दो लाख साठ हजार पर एनम के सेलरी पैकेज प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,Pharmacy विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों के चयन पर बधाई दी है। विद्यार्थियों ने अपने चयन का श्रेय अपने परिजनों ओर गुरुओं के मार्गदर्शन को दिया है।