एकेएसयू की बाॅयोटेक छात्रा को बेस्ट ट्रेनी अवार्ड
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2060
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
बाॅयोटेक विभाग के ‘‘एम.एस.सी बाॅयोटेक्नालाॅजी’’ के 4 छात्रों ने 15 दिवसीय टेªनिंग 27 जनवरी से 10 फरवरी, 2015 तक डायरेक्ट्रेट आॅफ वीड सांइस रिसर्च जबलपुर जो कि इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च आॅर्गेनाइजेशन नई दिल्ली का प्रतिष्ठित अनुसंधान केन्द्र मे एडवांस बाॅयोटेक्नालाॅजी टेªनिंग ली ।विद्यार्थियों को टेªनिंग के दौरान डीडब्ल्यू आर के सीनियर साइंटिस्ट डाॅ.सी कनन एव डाॅ. मीनल राठौर ं द्वारा बीड मैनेजमेंट इन इंडियन एग्रीकल्चर, टाइप आॅफ बीड, इंटीग्रेटेड बीड मैनेजमेंट , टिश्यू कल्चर टेक्नीक्स्, बायो रिमैडिएशन, ई-आईडेंटिफिकेशन आॅफ बीड विषय पर स्पेशल लेक्चर प्रोवाइड् कराए गए।बाॅयोटेक्नालाॅजी फील्ड मे साइंटिस्ट फोटोग्राफी का रोल, पेटेण्ट एबिलिटी एवं आईपीआर, बार्मी कम्पोस्ट आफ बीड, डी.एन.ए एंड इलेक्ट्रोफोेरेसिस फाॅर बैक्टीरियल आइसोलेशन फाॅर स्वाइल पर जानकारी दी गई। स्टूडेन्टस ने ज्थ्त्प् (ट्राइफिकल फाॅरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) एवं आई.सी.एम.आर (इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च) के साथ डिफरेन्ट ट्राइफिकल प्लाट्स बैम्बू टूल्स एवं मलेरिया, ट्यूबोक्लोसिस, स्वाइन फ्लू पर हो रही रिसर्च पर भी अध्ययन किया। आकांक्षा पाण्डेय ने ‘‘इफेक्ट आॅफ राइजोबियम प्लाट ग्रोथ एंड बाॅयोफार्टिलाइजर एंड कम्पेयर विंथ कैमिकल फर्टीलाइजर, अनीता बागरी ने ‘‘रोल आॅफ माइक्रोप्स इन बाॅयो रीमेडिएशन‘‘, अशोक कुमार ने ‘‘सांइस टोलरेन्ट जेनेटिकली मेडीफाइट क्राप्स‘‘, साधना सिंह ने ‘‘जेनेटिकली मोडीफाइड क्राप्स बून एंड बैन‘‘ विषयों पर प्रजेन्टेशन दिया। बेस्ट टेªनी अवार्ड से यूनिवर्सिटी की छात्रा आकांक्षा पाण्डेय को नवाजा गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना