एकेएसयू के छात्रों ने जाना हट्टी गोल्ड माइन्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2044
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
विद्यार्थियों की एकेडमिक एक्सीलेंस एकेएस विश्वविद्यालय की पहचान है और लर्न व्हाइल यू डू के तहत विद्यार्थी सेमेस्टर की एकेडमिक बारीकियों को पै्रक्टिकल के माध्यम से विषय की बारीकी समझते है। इसी कडी मे बी.टेक माइनिंग के 17 छात्रों ने 13 से 17 फरवरी तक राज श्री सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स एण्ड प्लाण्ट , रायचूर गे्रनाइट एक्सपोजर कर्नाटक एवं हट्टी गोल्ड माइन्स कं. लि. की विशेषज्ञों के निदेशन मे टेक्निकल विजिट की।
सीमेण्ट लाइम स्टोन माइन्स के समझे कार्य
राज श्री माइन्स मे सरफेस माइन्स ,ओपन कास्ट लाइम स्टोन माइन्स , हाइवाल मशीनरी, ब्लास्टिंग स्लरी एक्सप्लोजिट, बल्क एक्सप्लोसिव,एवं माइन्स की क्रसिंग कैपेसिटी के बारे मे जाना।
रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की समझी गहनता
छात्रो कोे रायचुर ग्रेनाइट एक्सपोजर की विजिट करवायी गई जहां पर छात्रो ने ग्रेनाइट फिजिकल प्रापर्टी, राॅक ग्रेनाइट , फोल्ड, फाॅल्ट, ज्वाइंट, बैंलेंस बोल्डर, बैडिंग आॅफ राॅक , ज्वाइंटस आॅफ क्वार्टज वैन, के बारे में गहनता से अध्ययन किया
स्वर्ण प्रोसेसिंग से हुए रुबरु
हट्टी गोल्ड माइन्स मे विद्यार्थियों ने गोल्ड प्रोसेसिंग, ट्रंासपोटेशन सिस्टम आॅफ कन्वेयर बेल्ट, क्रसिंग ओर, राॅक ब्रेकर ,लोडिंग प्वाइंट , लोको मोटिव बैट्री ,लीचिंग गोल्ड प्रोसेसिंग का तकनीक समझी। विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. बी.के. मिश्रा ने किया । वि.वि. के छात्रों की रुचि एवं वि.वि. की एकेडमिक्स की हटटी गोल्ड माइन्स के अधिकारियों ने सराहना की और छा़त्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना