कुछ पाना है कुछ कर दिखाना है-संजय कुमार एस.पी. सतना एकेएसयू में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह सम्पन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2232
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस विश्वविद्यालय में सतना शहर के प्रतिभाशाली छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन 7 जून को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार सी- 11 मे किया गया। हाथों में चमचमाती ट्राफियाॅ और आॅखों में कुछ कर दिखाने का जज्बा लिए सतना शहर के मेघावी छात्रों का सम्मान सतना एस.पी. एवं वि.वि. के सभागार में बरिष्टजनों द्वारा किया गया। अपने होनहारों के सम्मान समारोह में अभिभावक भी शरीक रहे।कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रुप से माॅ सरस्वती की आराधना से की गई।
ये विशिष्टजन रहे मंचासीन
विद्यार्थियों के प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना रहे उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप यूनिक हैं और सब कुछ कर सकते हैं। इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुपलति प्रो. आर.एस त्रिपाठी, प्रो हर्षवर्धन, अंजनी कुमार त्रिपाठी प्राचार्य डाइट ,विष्णु त्रिपाठी सर्व शिक्षा अभियान के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के प्रथम चरण में शहर के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों के दस-दस मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया
ये विद्यालय रहे शामिल
क्राइस्ट ज्योति, सेंट माइकल, लवडेल ,नालन्दा, एमएलबी, सीएमए, केन्द्रीय विद्यालय ,कन्या धवारी, व्यंकट क्रमांक 1,सिंधु स्कूल बोनान्जा स्कूल प्रमुख रहे समारोह के दौरान हर स्कूल के सभी संकाय जिनमें मैथ्स,कामर्स एवं आटर््स के 10-10 विद्यार्थियों का सम्मान एस.पी. सतना एवं वि.वि. के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
सभागार में उपस्थित रहे पालक एवं पाल्य
नेशनल एक्सीलेंस एवार्ड-2015 से हाल में सम्मानित एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम में सभी स्कूलों के छात्रों के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे ।विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में उनके पालकों ने भी सहभागिता दर्ज कराई वि.वि. प्रबंधन ने उनका तहेदिल से धन्यवाद दिया।
इनकी रही ये भूमिका
एकेएस वि.वि. के जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस एवं अग्रगामी योजनाओं के बारे में प्रो. जी.सी मिश्रा ने पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया । कार्यक्रम का संचालन पूजा भैामिक एवं नीरजा त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। द्वितीय चरण में शहर के 13 एवं तृतीय चरण में शेष विद्यालयों के छात्रों को सम्मानित किया जायेगा।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना