नवाचार के लिए रिस्क जरूरी तभी ग्रोथ-डाॅ. प्रदीप फैकल्टी एकेएसयू
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2015
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
इनोवेशन-चैलेंजिग फार इन्टरप्रिन्योरशिप पर व्याख्यान
एकेएसयू के मैनेजमेंट फैकैल्टी असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. प्रदीप ने इन्टरनेशनल कांन्फ्रेस आॅन रिसेन्ट इनोवेशन इन साइंस विषय पर वाईएमसीए नई दिल्ली में 30 मई 2015 को आयोजित इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट के एक दिवसीय कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। उनका ये पेपर काफी सराहा गया। डाॅ. प्रदीप चैरसिया नेे कांन्फ्रेस में लीडर और फालोवर मे अंतर बताते हुए बताया कि कुछ बिन्दु है जो इन्टरप्रिन्योरशिप को सफल बनाते है। नवाचार के साथ रिस्क फैक्टर विकास के रास्ते प्रसस्त करता है। इसी के साथ एनजीओज मे इन्टरप्रिन्योशिप मे फेस की गई प्राब्लम्स भी साझा की गई है। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अगर कुछ नया करना है तो पुराने तरीके छोड़कर नये तरीके इजाद करने होगें ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना