एकेएस विश्वविद्यालय में ‘‘बढ़ती हिंसा एवं घटती बेटियां‘‘ पर जागरूकता कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1604
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना- घरेलू हिंसा एवं घटती बेटियां पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम एहसास संस्था के सौजन्स से एकेएस विश्वविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शेफाली राजेश जेल सुपरिटेंडेन्ट, सतना ने छात्रों को समाज में समानता एवं सामाजिक कुरीतियां,जिसमें परिवार में महिलाओं पर हिंसा की जाती है, इससे छात्रों को अपने भावी जीवन में सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समाज में नारी को सदैव पूजा एवं श्रद्धा के रूप में देखा गया है। अतएव भावी नागरिकों को घरेलू हिंसा तथा समाज में कही भी नारी पर किसी प्रकार का अत्याचार हो रहा हो उसमें अपनी आवाज बुलन्द करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी की अध्यक्ष शैला तिवारी ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें संकल्प के साथ यह देखना चाहिए की वे न तो हिंसा करेंगे और न हिंसा में सहयोग करेंगे और न ही हिंसा करने वालों को ऐसा करने देंगे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय के ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने भारतीय संस्कृति की विशेषताओं को उल्लेख करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे समाज में अच्छी परम्पराओं से प्रेरणा ले। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया विश्वविद्यालय में छात्र हित में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 के मुख्य बिन्दुओं को होर्डिंग के माध्यम से जागरूक किया जाएगा एवं छात्राओं को आत्मसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में ग्राम सुधार समिति के संयोजक अरूण त्यागी, समाजसेवी ददोली प्रसाद पाण्डेय ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। एहसाह संस्था की संयोजिका सावित्री सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर डाॅ. जी.सी.मिश्रा,डीन डी.एस.डब्ल्यू. के साथ कृषि संकाय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना