सिंगापुर में एकेएस वि.वि. के फैकल्टी का सुयश डाॅ. पंकज श्रीवास्तव नें पेश किया पेपर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1539
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
‘‘इन्टरनेशनल कांफ्रेन्स आॅन इन्डस्ट्रियल इंजी. एंड इंजी.मैनेजमेंट’’ पर प्रस्तुतिकरण
एकेएस विश्वविद्यालय के फैकल्टी डाॅ. पंकज श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष ‘‘मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग‘‘ ने सिंगापुर कान्फे्रन्स में ‘‘ए कम्पेरिजन आॅफ आर्टीफिशियल न्यूरल माॅडल एंड रिसपाॅन्स सर्फेस माॅडल ड्यूरिंग ई.डी.ए.जी. आॅफ मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट’’ विषय पर शानदार ,तथ्यपूर्ण एवं जानकारीपूर्ण प्रस्तुत शोधपत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम विश्व के प्रतिष्ठित संस्थान आई.ई.ई.ई. के तत्वाधान में 6 से 9 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। ‘‘इन्टरनेशनल कांफ्रेन्स आॅन इन्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड इंजीनियरिंग मैनेजमेंट’’ के कार्यक्रम विश्व के कई देशोंके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कांफ्रेन्स में डाॅ. श्रीवास्तव ने ‘‘ए कम्पेरिजन आॅफ आर्टीफिशियल न्यूरल माॅडल एंड रिसपाॅन्स सर्फेस माॅडल ड्यूरिंग ई.डी.ए.जी. आॅफ मेटल मैट्रिक्स कम्पोजिट’’ शीर्षक पर अपने नवीनतम शोध पत्र का प्रस्तुतीकरण किया। जिसे काॅफी सराहा गया। डाॅ. श्रीवास्तव की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबन्धन ने शुभकामनायें दी हैं।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना