एकेएस वि.वि. में कॅरियर सेमिनाॅर-‘‘इंडियन आर्मी में करें सर्विस‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1625
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारतीय सेना में युवकों को क्यों जाना चाहिए और क्या सम्भावनाऐं हैं इस पर विस्तार से चर्चा की गई।
‘‘इंडियन आर्मी में कॅरियर की विपुल सम्भावनाऐं’’- कर्नल शिरीष सिंह
कर्नल शिरीष सिंह (डायरेक्टर रिक्रूटमेंट मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) ने कहा कि विश्वविद्यालय के डिग्री एवं डिप्लोमा होल्डर्स छात्र आॅफीसर एवं सैनिक के रूप में अपना भविष्य चुन सकते है। भारतीय सेना विश्व की तीसरी बड़ी सेना है और भारतीय सेना के माध्यम से जो भी छात्र देश की सेवा करना चाहते है उनके लिए रोजगार की आपार सम्भावनाएँ विद्यमान है।
भर्ती की प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों पर दी जानकारी
सभी कैटगरी में सेना में भर्ती के विज्ञापन सितम्बर - अक्टूबर एवं मार्च - अप्रैल में सामाचार पत्रों में प्रमुखतः से प्रकाशित होते है। इस अवसर पर उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय सेना की विभिन्न गतिविधियों, चयन प्रक्रिया, सेवा शर्ते, आकर्षक वेतन के साथ विभिन्न संवर्गो में नियुक्ति की जानकारी, प्रमोशन एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आगामी 14 से 18 जनवरी, 2016 में एक रिक्रूटमेंट रैली छतरपुर में आयोजित की जाएगी। श्री सिंह ने इसमें छात्रों को भाग लेने की सलाह दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में टेªनिंग एंड प्लेसमेंट एप्लायमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने स्वागत किया।
इनकी मौज़ूदगी रही खास
प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,बालेन्द्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी,एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।