ब्रिज डिजाइनिंग में एकेएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1417
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सिविल चैम्पियनशिप में प्रथम विजेता बनकर किया सतना का नाम रोशन
सतना। जी,हाॅ, कहते हैं कि प्रतिभा सिर चढकर बोलती है और सिरमौर भी बनाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा किया एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग सिक्स्थ सेमेस्टर के चार विद्यार्थियों नें । जिन्होने सतना का नाम मुम्बई में रोशन किया।
एकेएस वि.वि. की प्रो. शिवानी नें दिया मार्गदर्शन
प्रो. शिवानी गर्ग के मार्गदर्शन में मोहक खरे, दिव्यम जोशी, अस्तेन्द्र कुमार साहू एवं शुभम् सोनी ने ये ख्याति एकेएस वि.वि. एवं सिविल विभाग के छात्रों ने दर्ज की। कार्यक्रम एआरके टेक्नो सल्यूशन्स मुम्बई प्रा.लि. एण्ड रोबोकार्ट डाट काम द्वारा 1 से 3 अप्रैल 2016 तक आईआईटी मुम्बई में आयोजित हुआ।
350 टीमों से की कडी़ प्रतिस्पर्धा-बनें विजेता
गौरतलब है कि विद्यार्थियों ने पूरे भारतवर्ष की टाॅप यूनिवर्सिटीज, एनआईटीज, आईआईटीज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा 350 टीमों से प्रतिस्पर्धा की और सफलता दर्ज की। विजेता प्रतिभागियों को एआरके टेक्नो सल्यूशन के इवेन्ट मैनेजर गौरव मित्तल, रिसर्च एवं डेवलपमेंट इंजीनियर गौरव भोले एवं एमडी चैताली शाह द्वारा 11 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल से पुरस्कृत किया गया।
विजेताओं को मिलीं शुभकामनाऐं-चैम्पियन्स को दी गई बधाई
वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप मजूमदार एवं अन्य फैकल्टीज ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं विजेता का ताज पहननें पर शुभकामनाऐं दीं है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना