एकेएस विवि में उद्यमिता जागरुकता पर 3 दिवसीय वर्कशाप का समापन आयोजन में हुआ विशेषज्ञ का व्याख्यान-छात्रों की इंडस्ट्री विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1257
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) कार्यक्रम का समापन इंडस्ट्री विजिट के साथ किया गया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन उद्यमी एवं मोटिवेटर एंटप्रेन्योरशिप युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक के क्रम मे आपको विभिन्न चरणबद्ध प्रक्रिया से परिचित तो होना है इसी के साथ शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। विजिट के दौरान अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने धान मिल की प्रक्रिया को विस्तार से समझा जिसमें हस्क एवं ब्रान सेपरेशन के साथ मिल्स की मल्टीटास्किंग मैडी सेपरेशन मिस्ट पोलिसिंग वेइंग आॅफ राइस शामिल रहे।