एकेएस वि.वि. के इलेक्ट्रिकल विभाग मे अतिथि व्याख्यान ई-प्लान साफ्टवेयर पर विषय विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1328
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के समस्त छात्र-छात्राआंे के लिए ई-प्लान पर सम्पूर्ण जानकारी अतिथि व्याक्ष्यान के दौरान प्रदान की गई। टेªनर अविनाश श्रीवास्तव ने ई-प्लान साफ्टवेयर की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इससे प्रेाजेक्ट प्लानिंग,डाक्यूमेंटेशन के साथ ही आटोमेशन प्रेाजेक्ट का प्रबंधन भी किया जाता है यह साॅफ्टवेयर इनोवेटिव, पावरफुल और इम्पे्रसिव है। उन्होने विश्वविद्यालय के सभागार में विद्यार्थियों को जानकादी देते हुए बताया कि ई-प्लान साफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अति उपयोगी है। उन्होने विद्यार्थियों को ई-प्लान पर नवीन एवं आधारभूत जानकारियां प्रदान करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के साथ विशेष कार्यो में भी उपयोगी है। उल्लेखनीय है, कि एकेएस विश्वविद्यालय 2016-17 बैंच तक के विद्यार्थियों का 100 फीसदी कैम्पस प्लेसमेंट हो चुका है। ट्रेनिंग और विजिट्स के माध्यम से छात्रों को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। जिसकी वजह से छात्रों में उच्च स्तर की इंजीनियरिंग विकसित होती है और वह इण्डस्ट्री ओरियंटेंट बनते है। वि.वि. में अतिथियों के विशेष व्याख्यान छात्रों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने व्याख्यान को अति उपयोगी बताया है।