एकेएस वि.वि. में आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1476
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानंद हाल में स्टेट डिजास्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स और वि.वि. के मास्टर आॅफ सोशल वर्क के संयुक्त तत्वावधान में एकऐस वि.वि. के विभिन्न संकाय के 500 से ज्यादा विद्यार्थियों को आपदा और इसके प्रकार इसका प्रबंधन कैसे किया जाता है और रेस्क्यू के लिये इसका परिपालन कैसे किया जाता है, जरूरी स्थान तक सहायता कैसे पहुंचती है यह टीम कैसे कार्य करती है आदि के विस्तृत संदर्भों के साथ मनीष शंकर शर्मा, एडीजी आपदा प्रबंधन के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा की विषयवस्तु से परिचित कराया। देश और विदेश में हुई भीषण त्रासदियों और उनसे निबटने के लिये की गई कारगर विधियों और नतीजों के बारे मे भी जानकारी दी गई। आपदा में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न मशीनों का भी डेमोस्ट्रेशन किया गया जिनमें विक्टिम लोकेटिंग कैमरा (वीएलसी) के द्वारा स्थान और परिस्थिति का जायजा लिया जाता है और उसी के अनुसार आपरेशन अंजाम तक पहुंचाया जाता है। हाइड्रोलिक जैक और एयर लिफ्टिंग बैग के बारे में बताया गया और उनके उपयोग पर भी जानकारी दी गई। स्कूबा डायविंग के माध्यम से कैसे राहत पहुंचाई जाती है इसका भी विस्तार से डेमोस्ट्रेशन किया गया। स्प्रेडल कटर एमएफआर के अंतर्गत कार्डियक पल्मुनरी रेसिफिकेशन (सीपीआर) देने की विधि और चोकिंग जिसमें सांसें रूक जाती हैं आदि की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टेट डिजास्र्टर इमर्जेंसी रिस्पांस फोर्स के उत्तरदायित्वों पर भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन मंजू चटर्जी ने किया और वोट आॅफ थैंक्स वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी करते हुए कहा कि युवाओं बढ़ रहे सेल्फी के क्रेज पर लगाम जरूरी है पहले जीवन है उसके बाद फन है। उन्होंने कहा कि कभी भी यात्रा करते समय पूरे परिवार को साथ में जाने से बचना चाहिये। उन्होंने कहा कि नागौद के एक पूरे परिवार का केदारनाथ में एक साथ विलुप्त होना इसका उदाहरण है जिसमें आज तक किसी का पता नहीं चला। महापौर ममता पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि हुनर कभी बेकार नहीं जाता इसलिये पढाई के साथ साथ अन्य जरूरी चीजें भी विद्यार्थियों को सीखनी चाहिये।
ये रहे उपस्थित
आपदा प्रबंधन पर आयोजित कार्यक्रम में सतना महापौर ममता पाण्डेय, एडीजी आपदा प्रबंधन मनीष शंकर शर्मा का निर्देशन एसडीआरएफ जबलपुर की टीम के कम्पनी कमांडर शालीवाहन पाण्डेय, सतना सीएसपी बी.डी. पाण्डेय, प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र पाण्डेय, प्लाटून कमांडर अमित पाण्डेय, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।