एकेएस वि.वि. के सभागार में आत्मिक विकास कार्यक्रम पर इंटरैक्सन वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों से किया सार्थक संवाद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1501
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों के स्टूडेून्ट्स के साथ संवाद में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,सुश्री हिबा, श्री लेाकेश ने संवाद किया। अंतरराष्ट्रीय विचारक और लेखक आचार्य प्रशाांत जी के कालातीत दर्शन पर आधारित यह कार्यक्रम लाखों लोगों को लाभान्वित कर चुका है। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और आत्मिक विकास के पाठ्यक्रम की जानकारी प्राप्त की।युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन उर्जा को सृजनात्मर्क अिभव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है और इस पर काफी विमर्श किया गया इसी के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़चढ हिस्सा लिया। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों के विद्यार्थियों को इस मौके पर यह अवगत कराया गया कि आत्मिक विकास कैसे संभव है।