एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेन्ट टेक्नालाॅजी (डिप्लोमा) विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के तीसरे बैच के विद्यार्थी एन.सी.सी.बी.एम के पाइरो प्रोसेंिसंग के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, बल्लभगढ़’’ के लिए सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण के लिए रवाना हुए थे। विद्यार्थियों को इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिम्यूलेशन प्रशिक्षण मिला विद्यार्थियां का अन्तिम समूह दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेन्ट एडं बिल्डिंग मेटेरियल, तीनों बैच के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर साॅफ्टवेयर द्वारा सीमेन्ट मैन्यूफेक्चरिंग कन्ट्रोल करने की सम्पूर्ण विधि का प्रशिक्षण दिया गया जो कॅरियर के लिहाज से काफी अहम रहा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियोें को बधाई दी है।
बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग जारी
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना बी.काॅम आॅनर्स सीएसपी के छात्रों की बैंकिग आॅडिट ट्रेनिंग में सीए संदीप जोतवानी एवं अमन सुखेजा ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटराइज्ड आॅडिट मैनुअल एकाउटिंग एवं आॅन टाइम आॅडिट के साथ-साथ आॅडिट रूल्स एंड गाइडेन्स के बारे में जानकारी दी । बी.काॅम सी.एस.पी. के प्रोफेसर विपुल शर्मा ने बताया कि ऐसी टेªंिनंग का अनुभव सी.ए. और सी.एस. को दिया जाता है। बैंक की आॅडिट ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों को अपने कॅरियर में बेहतर प्रयास करने के अवसर मिलेंगे।