AKS University, Satna
AKS University, Satna has not set their biography yet
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विद्यार्थियों ने विश्व के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी इलाहाबाद के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक आयोजित पांच दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज करवा रहे हैा ‘‘कैड, कैम एवं एडवांस मैन्युफेक्चंिरंग’’ क्षेत्र पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन प्रो. डाॅ. ए.के. दुबे द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन मे देश के मूर्धन्य विषय विशेषज्ञ प्रो. पी.के. मिश्रा, प्रो. मुकल शुक्ला, पी.के. टण्डन (आई.आई.टी. जबलपुर) डाॅ. प्रज्ञा शांडिल्य, प्रो. राजीव श्रीवास्तव (एन.आई.टी. कुरूक्षेत्र) प्रो. डाॅ. ए.के. दुबे ने अपने क्षेत्रांे में हो रही समसमायिक अनुसंधान, नूतन विकास एवं भावी संभावनाओं पर व्याख्यान देते हुए सहभागी शिक्षकों एवं इंजीनियर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर रहे है। आयोजन में एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के प्रो. डाॅ. पंकज कुमार श्रीवास्तव, के.सी. कोरी के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थी शत्रुधन सोनी, मंजीव ठाकुर, मोनिका मिश्रा, आफरीन खान, अतीव सिंह, राहुल यादव, शुभम नामदेव, अमरीश ने अपनी सहभागिता दर्ज कर अपने कैरियर में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करेगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एन.एस.एस. विभाग द्वारा 68वें हिरोशिमा दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। एन.एस.एस. विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि इस अवसर विद्यार्थियों के साथ मिलकर विश्व शांति और एकता की प्रार्थना की जाएगी। साथ ही हिरोशिमा त्रासदी की याद में विश्व समुदाय में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए विश्व शांति और परमाणु निशस्त्रीकरण पर व्याख्यान दिए जाएगें।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के बी.टेक माइनिंग इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमि. बिलासपुर में 28 दिवसीय प्रशिक्षण कोरबा, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी, जोहिल्ला, सोहागपुर, जे.एन.के. छत्तीसगढ़ में माइनिंग डीन जी.के. प्रधान एवं विभागाध्यक्ष डी.एस. माथुर के मार्गदर्शन में जारी है। विद्यार्थी एसईसीएल की खदान एवं इकाइयों में माइनिंग क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली, सेक्शनल डायग्राम, सिस्टमेटिक टिम्बरिंग रूल्स, इमरर्जेंसी प्लान, रिसोर्स, माइनिंग गैस परीक्षण एवं माइनिंग में उपयोग होने वाली मशीनों एवं माइनिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग, माइन कॉस्ट इंजीनियरिंग, अयस्क रिजर्व विश्लेषण, ऑपरेशन विश्लेषण, माइन वेंटीलेशन, माइन प्लानिंग, माइन सेफ्टी, रॉक मैकेनिक्स, कम्प्यूटर ऐप्लिकेशन, इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट के बारे में शिक्षा दी जा रही है। मुख्यतः इस प्रशिक्षण के तहत खनिज पदार्थों की संभावनाओं का पता लगाना, उनके नमूने एकत्रित करना, भूमिगत तथा भूतल खदानों का विस्तार और विकास करना, खनिजों को परिष्कृत करना आदि के बारे में जानकारी प्रदान विद्यार्थियों की 28 दिवसीय ट्रेनिंग 12 अगस्त को समाप्त हो रही .
किसी भी एजुकेशन प्रोग्राम के तीन मकसद होते हैं, कॉन्सेप्ट की समझ, स्किल डेवलपमेंट और इंफॉर्मेशन, दरअसल,1965 में, अमेरिका के संयुक्त राज्य में आब्रजन कानून में बदलाव के कारण, कई भारतीय आईटी को अनुसंधान और विकास के कार्यो के लिये संयुक्त राज्य अमेरिका ने चुना था, भारत, अमेरिका तथा अन्य विकासशील देशों में आईटी सेवायें प्रदान करने लगा। भारत में आईटी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न आईटी उदयोग स्थापित की गई, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण आईटी कंपनी है-टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, 1968.विप्रो इन्फोटेक, 1966.पाटनी कम्प्यूटर सिस्टम, 1972.हिन्दुस्तान कम्प्यूटर लिमिटेड, 1988.इंफोसिस,1981.भारत मेें आईटी सेवायें एवं साफ्टवेयर की गुणवत्ता को बनाये रखने के लिये नेशनल एसोसियेशन आॅफ साॅफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी की स्थापना सन् 1988 में की गई। यह एक गैर लाभकारी संगठन है, जिसमें 250 देशों के 1500 सदस्य है।सन् 1991 के बाद भारत सरकार को अनुसंधान और विकास तथा अन्य आईटी सेवाओं को लिए लाखों आईटी पेशावर की आवश्यकता हैं, जो भारत में बडी संख्या में है। भारत में आईटी को 60 वर्ष हो गए है। और 2014 तक आईटी सेवाओं का निर्यात लगभग 90 विलियन डाॅलर तक हो जाएगा। यह भारत के सकल घरेलू उत्पाद 7.5 प्रतिशत है जो 30 लाख आईटी साफ्टवेयर इंजीनियर को रोजगार प्रदान करता है। सरकारी संगठन में काम कर रहे है जैसे - एमआईएस समन्वयक, डाटा एंट्री आॅपरेटर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, कम्प्यूटर इंजीनियर, नेटवर्किंग इंजीनियर, डाटाबेस प्रशासक,प्रोग्रामर, आई प्रशासक,यहां तक की विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षकों की अतिआवश्यकता है।अनेक आईटी प्रशिक्षण केन्द्र नई पीढ़ी आईटी पेशावर को विभिन्न टेनिंग के माध्यम से प्रशिक्षित कर रहे है जैसे प्रोग्रामिंग, इंजीनियरिंग, साफ्टवेयर टेस्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, डाटाबेस मैनेजमेंट, नेटवर्किंग इत्यादि।सन् 1991 में भारत की अर्थव्यवस्था में बदलाव किये गये जिससे आई टी उद्योग को बढ़ावा मिला। आईटी उदयोग के अनुसार 2017 तक भारत में 40 लाख साॅफ्टवेयर इंजीनियर की आवश्यकता हैं।चर्चा में सी.एस के सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय, सतना के बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग एवं ‘‘सेंटर फाॅर रिसर्च स्किल्स डेवलेपमेंट’’ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय सिम्पोजियम एवं हैन्डस आॅन टेनिंग’’ का आयोजन 11 और 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी प्रांगण में किया जाएगा। जिसकी थीम ‘‘वर्तमान में बाॅयोटेक्नालाॅजी रिसर्च’’ रखी गई है। इसमें विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा के साथ-साथ देष के सभी बाॅयोटेक्नालाॅजी एवं माइक्रोबाॅयोलाॅजी विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में (मध्यप्रदेष प्राइवेट रेग्यूलेटरी कमीषन, भोपाल मध्यप्रदेष षासन के चेयरमैन) प्रो. डाॅ. अखिलेष पाण्डेय एवं (डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी, भारत सरकार, नई दिल्ली के एडवाइजर) डाॅ. राजेश कपूर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत कर बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही उन्नति रिसर्च एवं डेवलेपमेंट में उपस्थित अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रस्तुत करेंगे। अन्य आमंत्रित वक्ताओं में देष के प्रतिष्ठित संस्थाओं आई.आई.टी. नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। जो बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च पर अपना मार्गदर्शन देगें। इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय हैन्डस आॅन टेनिंग का आयोजन किया जाएगा। जो कि जिनोमिक्स, फरमेटेषन, प्लांट टिष्यू कल्चर पर होगी। यह टेनिंग बाॅयोटेक विभाग की आधुनिक प्रयोगषाला में कराई जाएगी।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में फार्मेसी विभाग द्वारा वल्र्ड हेपेटाइटिस डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया नेषनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2012 में वायरल हेपेटाइटिस के लगभग 1लाख 19 हजार केस सामने आए थे और 2013 तक यह संख्या 2 लाख 90 हजार तक पहुंच गई थी। हेपेटाइटिस ‘ए’ और ‘ई’ प्रदूषित पानी और गंदगी की वजह से होता है। भारत में हेपेटाइटिस ‘ए’ का अनुपात वयस्कों में थोड़ा कम है, ये बच्चों को थोड़ा ज्यादा होता है। वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस ‘ई’ का विस्तार वयस्कों में 25 प्रतिशत तक ही है जबकि भारत में वयस्कों में इसके वायरस 40 प्रतिषत तक फैल चुके हैं। भारत मे हेपेटाइटिस ‘ई’ के मरीज सबसे ज्यादा हैं और गर्भवती महिलाएं इससे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। इसके अलावा संक्रमित रक्त और असुरक्षित यौन संबंधों की वजह से हेपेटाइटिस ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ होता है। इस अवसर पर समस्त विभागों के फैकल्टीज और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सतना.एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी. पंकज श्रीवास्तव की मोतीलाल नेहरू नेषनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी इलाहाबाद से ‘‘ए स्टडी आॅन इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज अब्रेषिव ग्रांइडिंग यूजिंग इंजीनियर्स एक्सपेरीमेंटल सेट अप’’ विषय पर पीएचडी अवार्डेड हुई है। इस उपलब्धि पर एकेएस विष्वविद्यालय परिवार ने बंधाई दी है।