AKS University, Satna
AKS University, Satna has not set their biography yet
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में भारत की नामचीन कम्पनी (एडेको मैन पावर प्लेसमेंट कम्पनी) ने कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कम्पनी के अधिकारियों ने विद्यार्थियों के इनोवेशन, मोटीवेशन स्किल्स, इंटरपर्सनल स्किल्स, लर्निंग स्किल्स, क्रिएटिव थिंकिंग एवं प्राबलम साल्विंग स्किल के नाॅलेज को परखा एवं तहेदिल से सराहना की।
3 चरणों से हुआ सलेक्शन
कम्पनी के एचआर मैनेजर ने विद्यार्थियों का 3 चरणों से सलेक्शन किया जिसमें विद्यार्थियों का एपटीट्यूड एवं ग्रुप डिस्कशन के साथ पर्सनल इंटरव्यू लिया गया। कैम्पस ड्राइव में एकेएसयू एवं आरजीआई के एमबीए, बीबीए, बी.काॅम, बीसीए, बी.एससी. आईटी, डिप्लोमा मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कैम्पस ड्राइव सम्पन्न होने पर कम्पनी के अधिकारियों ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का चयन किया गया है उन्हें आयशर मोटर्स पीथमपुर, गोदरेज लिमि. मुम्बई, कोकाकोला नई दिल्ली, शार्ट फारमेट इन्दौर, बक्स गेनर इन्दौर, आर्टेच, मृदुला गारमेन्ट्स (आदित्य बिरला ग्रुप) शेयर ब्रोकिंग कम्पनी की विभिन्न शाखाओं मे विभिन्न पदों पर रिक्रूट किया जायेगा। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए चयन के लिये शुभमाकनाएं दी हैं। चयनित विद्यार्थी एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एमबीए एवं राजीव गांधी काॅलेज की विभिन्न संकायों के विद्यार्थी हैं।
सतना। एकेएसयू में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टीज द्वारा एकेएस परिसर में छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया जिसमें कि मुख्य रूप से पीपल, आम, नीम, जामुन इत्यादि वृक्षों का रोपण हुआ। विद्यार्थियों को एनएसएस मुख्य प्रभारी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने वृक्षों के महत्व एवं उनके उपयोग पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्षों का रोपण हमारे पर्यावरण और जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में सबसे सस्ता और प्रभावी तरीका होता है जो कि विभिन्न प्रकार की समस्याओं जल समस्या, मृदा अपर्दन, प्रदूषण, वाइल्ड लाइफ हैबीटाॅट, एनर्जी सेविंग एण्ड इकोलाॅजिकल रिस्टोरेशन एण्ड बैलेंस के लिये बहुत ही प्रभावी है। वृक्ष वातावरण के ऊष्मा, ताप और हवा की शुद्धता को नियंत्रित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। वृक्ष एक ध्वनि अवरोधक का भी कार्य करते हैं और ये ध्वनि प्रदूषण और इससे होने वाले प्रभावों को नियंत्रित करने में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। अंत में छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष हरियाली एवं वन महोत्सव के अवसर पर वृक्ष सुरक्षा एवं संरक्षण पर जोर देते हुए पृथ्वी पर कम से कम पांच वृक्षों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करने की सपथ दिलाई गई। क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि एक वृक्ष दस पुत्रों के समान है और बिना वृक्ष के जीवन संभव नहीं है।
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी पाठ्यक्रम की मांग के अनुसार केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बुधनी एवं उत्तरी क्षेत्र केन्द्रीय कृषि यंत्र परीक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हिसार हरियाणा में रेग्युलर कोर्स ट्रेनिंग के लिये 1 अगस्त से 30 अगस्त तक जायेंगे जहां विद्यार्थियों को कृषि अभियांत्रिकीय से संबंधित समस्त तकनीकों का प्रयोगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी है।
टापर्स का किया गया सम्मान
सतना। ‘‘एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के विशाल सभागार में सतना शहर के टापर्स विद्यार्थियों के सम्मान तथा भविष्य मंे बदलते अवसरों पर शैक्षणिक जगत में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली नगर की विद्यार्थी प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिये बी.काॅम. आॅनर्स सी.एस.पी विभाग द्वारा परिवर्तन-2014 सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ
एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी.ए प्रदीप नायक एवं वरिष्टजनों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियो का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया मुख्य अतिथि प्रदीप नायक डीन बायोटेक प्रो. आर.पी.एस. धाकरे मंचासीन विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।
आयोजन में शरीक हुए अभिभावक एवं छात्र
इस अवसर पर शहर के 25 विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों के साथ अपने विचार शेयर करते हुए चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सलाह तो सबकी हो पर निर्णय आपका अपना होना चाहिये। आपको अपने कॅरियर की सही दिशा तय करने का ज्ञान होना चाहिए। कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप नायक ने विद्यार्थी जीवन की मौलिक प्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि मानव जीवन की तीन प्रवृत्तियां होती हैं। जिसमें जानना, सीखना और समझना प्रमुख हैं। इस अवसर पर एकेएस समस्त विभागों के विभागाध्यक्षो ने र्काेसेस की विस्तृत जानकारी देते हुए कैरियर विकल्पों पर बातचीत की।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
परिवर्तन -2014 कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सतना शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों एवं अभिभावको के साथ,एकेएस विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टीज इस मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन इंजी आर के श्रीवास्तव ने किया। आयोजन मे एसि. प्रो. विपुल शर्मा एवं भरत सोनी ने बी.काॅम.सीएसपी एवं सीएसपी की जानकारी शेयर की।
सतना। सेमिनार ‘‘परिवर्तन-2014‘‘ एक बार फिर विश्वविद्यालय के द्वारा विद्यार्थियों के सम्मान तथा भविष्य मंे बदलते अवसरों पर 26 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में शहर के विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही एकेएस विश्वविद्यालय में चल रहे बी.काॅम. आॅनर्स सी.एस.पी., कैप एवं अन्य कोर्सेंस की जानकारी दी जाएगी। वि.वि. प्रबंधन ने सतना जिले के सभी सी.ए, सी.एस. एवं काॅमर्स संकाय के विद्यार्थियों को एकेएस यूनिवर्सिटी के इस कैरियर ओरिएण्टेड सेमिनाॅर मे भाग लेने का परामर्श दिया है जिससे कॅरियर के नए आयाम खुलेंगें।