टेनिंग होकर लौटे बी.काॅम सीएसपी एवं कैप के विद्यार्थी
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में सभी संकायो के विद्यार्थियों को थ्योरेटीकल एवं प्रेक्टिकल विधा से जाॅब रेडी किया जा रहा है। इसी कडी में बी.काॅम सीएसपी के विद्यार्थियों को दो सत्र में पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम के अंतर्गत शामिल विभिन्न विषयों की प्रेक्टिकल टेªनिंग नागपुर के जोतवानी ऐसोसियेटस् में सम्पन्न हुई। जहां विद्यार्थियों ने बैंको में जाकर बैंकिग के महत्वपूर्ण टर्म के विषय में विस्तार से जाना।
इन विषयों पर विद्यार्थियों को मिली टेनिंग
पंद्रह दिवसीय टेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को यवतमाल डिस्टिक को-आपरेटिव बैंक की 84 शाखाओं में टेनिंग दी गई। जिसमें बेश आडिटिंग, कैश क्लोजिंग, कैश एक्सीडिंग सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस एंड आर.सी.कीज, ट्रायल बैलेन्स जनरेट करना, बैंक रिकंसीलेशन स्टेटमेंट, एफडी और डाक्यूमेंटस चैकिंग, आडिटिंग रिपोर्ट बनाना, केवाईसी (एकाउंट ओपनिंग फार्म की जांच) एवं फिनेकल साॅफ्टवेयर जो वर्तमान में सारे नेशनालाईज्ड बैंक उपयोग कर रहे है। इन सभी विषयों का विस्तृत प्रेक्टिकल ज्ञान दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को ओडीए सीसीए, रिपोर्ट जनरेट करना भी बताया गया।
इन संस्थानों का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण