31-07-14 एकेएसयू के बाॅयोटेक विभाग में होगा राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2307
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय, सतना के बाॅयोटेक्नालाॅजी, माइक्रोबाॅयोलाॅजी विभाग एवं ‘‘सेंटर फाॅर रिसर्च स्किल्स डेवलेपमेंट’’ के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय ‘‘राष्ट्रीय सिम्पोजियम एवं हैन्डस आॅन टेनिंग’’ का आयोजन 11 और 12 अगस्त को यूनिवर्सिटी प्रांगण में किया जाएगा। जिसकी थीम ‘‘वर्तमान में बाॅयोटेक्नालाॅजी रिसर्च’’ रखी गई है। इसमें विंध्य क्षेत्र के सतना, रीवा के साथ-साथ देष के सभी बाॅयोटेक्नालाॅजी एवं माइक्रोबाॅयोलाॅजी विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापकों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में (मध्यप्रदेष प्राइवेट रेग्यूलेटरी कमीषन, भोपाल मध्यप्रदेष षासन के चेयरमैन) प्रो. डाॅ. अखिलेष पाण्डेय एवं (डिपार्टमेंट आॅफ बाॅयोटेक्नालाॅजी, भारत सरकार, नई दिल्ली के एडवाइजर) डाॅ. राजेश कपूर अपना महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत कर बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही उन्नति रिसर्च एवं डेवलेपमेंट में उपस्थित अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रस्तुत करेंगे। अन्य आमंत्रित वक्ताओं में देष के प्रतिष्ठित संस्थाओं आई.आई.टी. नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं वैज्ञानिकों को आमंत्रित किया गया है। जो बाॅयोटेक क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च पर अपना मार्गदर्शन देगें। इस अवसर पर प्रतिभागियों के लिए दो दिवसीय हैन्डस आॅन टेनिंग का आयोजन किया जाएगा। जो कि जिनोमिक्स, फरमेटेषन, प्लांट टिष्यू कल्चर पर होगी। यह टेनिंग बाॅयोटेक विभाग की आधुनिक प्रयोगषाला में कराई जाएगी।