11/04/2014 एकेएस के छात्रों ने आई.आई.टी. खड़गपुर में लहराया परचम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2066
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
रोबोकप - 2014 में पाया दूसरा स्थान
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के पांच प्रतिभाशाली युवा इंजीनियर्स विद्यार्थियों ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भारत के प्रख्यात संस्थान आई.आई.टी. खड़गपुर में 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित ‘‘रोबोकप - 2014’’ प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे भारतवर्ष से द्वितीय विजेता के रूप में स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों को पुरूस्कार स्वरूप 15 हजार रुपये नगद राशि एवं प्रशस्ति - पत्र प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि ‘‘रोबोकप-2014’’ में पूरे भारतवर्ष से विभिन्न प्रख्यात संस्थानों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मध्यप्रदेश से एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना एवं आई.पी.एस. एकेडेमी इन्द्रौर के विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थति दर्ज कराई। रोबोकप - 2014 में एकेएस के प्रतिभावान युवा इंजीनियर्स सचिन्द्र शुक्ला, शिवम त्रिपाठी, अफरीन खान, अंकित सोनी, अभिषेक पयासी ने अपने तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए आरडिनों प्रोग्रामिंग का प्रयोग किया एवं अपने रोबोट को एक तय पाथ में फालो कराया। प्रोग्रामिंग की एक्यूरेसी का ध्यान रखते हुए इन्होंने रोबोट को 1.35 मिनट में बिना रूके पाथ पूरा करवाया। जिसमें इन्हें 510 में से 470 अंक अर्जित कियेे। निर्णायक टीम में आई.आई.टी. खड़गपुर के प्रोफेसर्स के साथ बाइब्रेन्ट टेक्नालाॅजी के मैनेजिंग डायरेक्टर्स भी शामिल थे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बंधाई दी।