सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सीमेंट टेक्नालाॅजी के छात्र छात्राओं के लिये तीन दिवसीय पापुलर गेस्ट लेक्चर का आयोजन 3 दिसम्बर से 5 दिसम्बर तक किया जायेगा। लेक्चर में बिरला सीमेंट के एनवायरमेंट डिवीजन के हेड पी.के. पालीवाल एवं मि. सिन्हा विद्यार्थियों को एयर पाल्युशन माॅनीटरिंग एनालिसिस एण्ड कंट्रोल विषय पर विस्तृत व्याख्यानों के साथ हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग देंगे।
एकेएसयू में विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस 2014 के उपलक्ष्य में एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. सी.एम. तिवारी (ब्लड बैंक इंचार्ज, जिला चिकित्सालय सतना) ने एच.आई.वी. एड्स के लक्षणों, डायग्नोसिस एवं प्रिवेंसन कंट्रोल के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। इसी कड़ी में प्रो. आर.पी.एस. धाकरे ने एच.आई.वी. वायरस के इंफेक्शन एवं मेकेनिज्म प्रोसेस के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा इकाई के प्रोग्राम कोआॅर्डिनेटर डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वैश्विक एवं भारतीय परिपेक्ष्य में एच.आई.वी. के बेसिक फैक्ट्स की जानकारी दी। डाॅ. दीपक मिश्रा ने ‘‘एड्स को जानो एड्स नहीं’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन गौरी रिछारिया ने एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन डाॅ. डूमर सिंह ने किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना