23-09-14 एकेएसयू में कामसर््ा संकाय मे हुई फ्रेसर्स पार्टी - मस्ती के रंग में रंगे स्टूडेन्टस-झूमे,नाचे और गाए तराने
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2265
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना।एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में कामर्स एवं बी.काम.सी.एस.पी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ माॅ शारदा की वंदना से हुआ ।
यादगार रहा वेल्कम-पापा कहते है बडा नाम करेगा
फ्रेसर्स पार्टी को यादगार बनाते हुए सीनियर एवं जूनियर्स विद्यार्थियों ने पापा कहते है बडा नाम करेगा बलम पिचकारी ,मै कमली एवं माइकल जैक्सन के हालीवुड सांग्स पर प्रस्तुती देकर सभी को झूमने को मजबूर किया।
सीनियर्स से मिली नसीहत
सीनियर्स ने काॅलेज में रहकर स्टडीज पर फोकस रहने की सीख दी और कुछ बनना है कुछ कर दिखाना है का जोश भी भरा।
ओह माई गाॅड,मुझे मिला मिस फे्रसर का खिताब
ओह माई गाॅड,मुझे मिला मिस फे्रसर का खिताब ऐसे ही अनायास निकला खिताब से नवाजे गए स्टूडेन्टस के लबों से , जैसे ही एंकर ने एनाउन्स किया दिस एवार्ड गोज टू मिस फ्रेसर पूजा मंडल, मिस्टर फ्रेसर विकास लालवानी, मिस पार्टी उर्वशी , मिस्टर पार्टी ऋषभ तो सभागार मे तालियों की करतल ध्वनि और यू हैव डन इट के साथ विनिंग पोजेज, वाउ क्या बात है । कार्यक्रम को भारतीय परंपरा के अनुकूल गरिमामय बनाए रखते हुए नीलम एवं अनमोल ने संचालित किया
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी , प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी ,डीन डाॅ. क.े आर. मौर्य, डाॅ. जी. सी. मिश्रा , डायरेक्टर अमित सोनी प्रो. असलम सईद्, प्रो.हर्षवर्धन द्विवेदी ,प्रो.विपुल शर्मा, प्रो.पूजा भौमिक, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।