AKS University
AKS University, Satna M.P.
सतना। ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ के अंर्तगत ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’’ द्वारा रक्तदान पर परिचर्चा मे एन.एस.एस. कोआॅर्डिनेटर एपीएस वि.वि. रीवा डाॅ सी.एम. तिवारी ,जिला अस्पताल से ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ.सी.एम. तिवारी, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.पी.एस धाकरे, प्रो.जी.सी. मिश्रा ,सूर्य प्रकाश गुप्ता एवं कोर्डिनेटर डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने विषय पर प्रकाश डाला। रक्तदान का प्रारंभ ‘‘राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई’’ पदाधिकारियों से शुरु होकर विश्वविद्यालय परिवार के साथ बड़ी तदाद में छात्र-छात्राओं ने ं रक्तदान कर अभियान में सहभगिता दर्ज कराई । तकरीबन पचास यूनिट से ज्यादा रक्त जिला चिकित्सालय के रक्तदान रक्तकोष में जमा करवाया गया। इस पुनीत कार्य मे शामिल जनों को वि.वि. एवं जिला अस्पताल से प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें। इस कार्य एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. डूमर सिंह, डाॅ. दीपक मिश्रा एवं गौरी रिक्षारिया का विशेष सहयोग रहा।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स का वेलकम किया । परिचय एवं एक दूसरे के सहयोग की बात की ।गुरुजनों ने विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित नसीहते भी दीं और उन्मुख भविष्य के लिए आर्शीवचन दिए कुल मिलाकर फे्रसर्स पार्टी से सीनियर्स स्टूडेंट्स ने जूनियर्स का इन्ट्रो लिया और सादगी से पार्टी मनी।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस में ’’रोल आॅफ इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी इन फार्मास्यूटिकल एण्ड बायोटेक्नालाॅजी इण्डस्ट्री‘‘ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन अवसर पर विद्यार्थियांे को कैरियर काउंसलिंग दी गई।
समापन में उपस्थित रहे विशिष्टजन
समापन अवसर पर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ,डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे, सूर्य प्रकाश गुप्ता, बृजेन्द्र सोनी,,सी. पी. सिंह, प्रियंका गुप्ता, गरिमा वर्मा, रामकुमार प्रजापति के साथ फार्मेसी के शिक्षक एवं छा़त्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के माइनिंग डीन, डाॅ. जी.के. प्रधान भारत सरकार श्रम मंत्रालय अधीनस्थ (डी.जी.एम.एस) द्वारा आयोजित 17 से 21 नवम्बर तक पांच दिवसीय ‘‘विस्फोटक सुरक्षा और उसकी उपयोगिता कोयला खनन’’ विषय पर आधारित कार्यशाला में गेस्ट फैकल्टी के रूप में शामिल हुए यह इस लिहाज से भी अहम है कि इस कार्यशाला में पूरे भारत वर्ष 40 खनन प्रबन्धकों ने भाग लिया और इसके उद्घाटन सत्र के मुख्यअतिथि श्री रंगानाथेश्वरम् (डिप्टी डी.जी.एम.एस सेन्ट्रल जोन धनबाद) रहे।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन 25 नवम्बर, 2014 को किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैम्प में समस्त छात्रा-छात्रायें एवं फैकल्टीज शामिल होकर रक्त दान करेंगे तद्उपरांत जिला चिकित्सालय, सतना एवं एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा ब्लड डोनेशनकर्ता को प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के समाजकार्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने जिले में संचालित ‘‘मातृछाया शिशु गृह’’ का अवलोकन कार्य किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने संस्था के उद्देश्य एवं संस्था में लाये जाने वाले बच्चों को गोद लेने की वैधानिक गतिविधियों तथा शासन द्वारा वर्तमान के ‘‘एडाप्सन कानून’’ पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् वहां पर रह रहे छात्र-छात्राओं की स्थिति का अवलोकन भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन प्रो. राजीव सोनी ने किया।