Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150408-074318_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150408-074321_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150408-074323_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150408-074325_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150408-074327_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150408-074328_1.jpg

Hits: 2300
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-102831_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-102832_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-102833_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-102834_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-102835_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-102836_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-102836_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150407-102838_1.jpg

Hits: 2325
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150407-102323_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-102324_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-102325_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-102326_1.jpgचैपाटी जैसा माहौल बनाया मद्विम संगीत की स्वर लहरियों के बीच चल रहे स्ट्रीट बाजार एवं मास्टर शेफ ने। स्पंदन 2015 के कार्यक्रमो के चक्र में पांचवाॅ दिन रहा फूड फेस्टिवल के नाम। एकेएस के प्रांगण में सजे 38 स्टाॅल और खुश्बू से लबरेज मास्टर शेफ के स्वादिस्ट व्यंजन यहाॅ आने वाला हर शख्स खिंचा चला आ रहा था वि.वि. प्रांगण में सजे स्टाल्स के इंडियन,चायनीज और कंटीनेंटल लजीज व्यंजनों की खुशबू फैली थी और चहल-पहल के बीच खानें के शौकीनों का हुजूम।
अतिथियों ने फूड फेस्ट एवं स्ट्रीट बाजार का किया अवलोकन
फूड फेस्ट एवं मास्टर शेफ के स्टाल्स का अवलोकन अतिथियों ने कोआर्डिनेटर मास्टर शेफ सीके टेकचंदानी एवं स्ट्रीट बाजार के कोआर्डिनेटर डाॅ. कौशिक मुखर्जी के अतिथियों को स्टाल्स का मुजाहिरा करवाया।फूड फेस्ट के करीने से सजे फूड कंटेन्ट और स्टूडेन्टस की कुकिंग स्किल की अतिथियों ने तहे दिल से तारीफ की।
अतिथियों ने किया एड्रेस
एक दिवसीय फूड फेस्ट की मुख्य अतिथि सतना महापौर ममता पाण्डेय ने विद्यार्थियों को विनम्रता व अनुशासन की सीख देते हुए सात्विक भोजन का महत्व बताया। विशिष्ट अतिथि गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. कल्पना श्रीवास्तव ने कहा कि वि.वि. का फूड फेस्ट इस बात की बानगी पेश कर रहा है कि खाना बनाना और उसे करीने से सजाने का अहम रोल है। उन्होंने फूड फेस्ट की तारीफ की। इलाहाबाद बैंक के रीजनल मैनेजर मि.अहलूवालिया ने विद्यार्थियों को सलाह दी कि कॅरियर में क्या बनना है यह आपको डिसाइड करना है। जिला पंचायत सीईओ सूफिया फारुखी ने कहा कि ऊंचाइयों पर पहुंचने का कोई शार्टकट नहीं है। उन्होंने वि.वि. के फूड टेक्नालाॅजी कोर्सेस की सराहना की और जिला पंचायत की योजनाओं को वि.वि. से जोड़ने की इच्छा भी जाहिर की। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कहा कि वि.वि. का फूड टेक्नालाॅजी कोर्स सर्वश्रेष्ठ बनने की तरफ अग्रसर है।
एनुअल फंक्सन का होगा लाइव प्रसार
स्पंदन 2015 के 5 अप्रैल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम वि.वि. की वेबसाइट पर व तमाम दुनिया में वेब मीडिया, सोशल मीडिया पर आॅनलाइन प्रसारित किया जायेगा। इस बात की जानकारी वि.वि. प्रबंधन ने दी। इसका लाइव टेलीकास्ट देखने के लिये ंोनदपअमतेपजलण्ंबण्पद पर विजिट किया जा सकता है।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां वीणा पाणी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के बी.टेक सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी रवि एवं प्रवीण ने किया एवं अतिथियों को वोट आॅफ थैंक्स सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा ने दिया। अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम में शिरकत करने के लिये धन्यवाद प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने दिया।

 

 

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2117
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-101553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-101554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-101555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-101556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-101557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-101558_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150407-101559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-101600_1.jpg

Hits: 2260
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-101204_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-101201_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-101203_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-101205_1.jpgगुरुवार को स्पंदन 2015 के कार्यक्रमों के गुलदस्ते मे टेक्नोफेस्ट भी जुड गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार एवं सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट उत्तम बनर्जी ने रिबन काट कर किया। टेक्नोफेस्ट के कोआर्डिनेटर इंजी.डाॅ पंकज श्रीवास्तव ने एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार, विशिष्ट अतिथि उत्तम बैनर्जी को विद्यार्थियों के साइंस एग्जीवीशन का अवलोकन कराया।
अतिथियों ने किया प्रदर्शनी 

 

टेका अवलोकनक्नोफेस्ट 2015 में साइंस एग्जीवीशन के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान के उन्नत माडल प्रदर्शित किये।इनमे फ्रिक्शन लेस माडल, सोलर कुकर, हाइड्रोलिक मैक, वेस्ट मैनेजमेंट खास रहे जबकि पोस्टर प्रेजेंटेशन में ओपन कास्ट माइनिंग ने सभी का ध्यान खींचा, रोबोट भी आकर्षण का केन्द्र रहा। अतिथियों ने पोस्टर प्रेजेंटेशन का अवलोकन भी किया। कंस्ट्रक्टो के दौरान विद्यार्थियों ने सफल्ड स्टूमेंट को असेम्बल किया। विद्यार्थियों ने ट्रेजर हंट,डेयरडेविल,मटकीफोड,में टैलेंट का प्रदर्शन किया। जंबल ब्रेन गेम, माडर्न यूनाइटेड स्टेट, थ्री लेग रेस, ब्लाइंड कार रेस, लैन गेमिंग, रिमोट कार रेस, टी-शर्ट पेंटिंग, कम्प्यूटर असेम्बलिंग एवं डम शेराड जैसे इनोवेटिव इवेंट्स में विद्यार्थियों ने स्किल का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सभागार में हुआ कार्यक्रम
एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माडल की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि शंकर प्रसाद ताम्रकार ने कहा कि ‘‘मौके को पहचानिये और सीखने की प्रक्रिया सतत् रखिये, कल आपका होगा।’’ विशिष्ट अतिथि उत्तम बनर्जी ने कहा कि ‘‘सीखने की प्रवृत्ति ही हमें आगे ले जाती है।’’ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं डायरेक्टर अवनीश सोनी ने स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।
ये रहे उपस्थित
टेक्नो फेस्ट स्पंदन-2015 के शुभारंभ अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इं. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. डी.सी. शर्मा, डाॅ. डी.एस. माथुर, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. आर.एस. पाठक, एडमिनिस्ट्रेटर बृजेन्द्र सोनी, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डिप्लोमा माइनिंग के छात्र साकिब हुसैन एवं विजय ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुक्रवार को होगा फूड फेस्ट एवं स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ
स्ट्रीट बाजार का शुभारंभ सतना महापौर ममता पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत सूफिया फारुखी, प्राचार्य शास. गल्र्स काॅलेज सतना डाॅ. कल्पना श्रीवास्तव के करकमलों से होगा। विद्यार्थी फूड फेस्टिवल एवं मास्टर शेफ एकेएस में लजीज एवं खुशबूदार व्यंजन और वेस्टर्न डिसेस के माध्यम से अपने कुकिंग टैलेंट का परिचय देंगे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2317
0

b2ap3_thumbnail_14k29_20150407-100518_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-100519_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-100520_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-100521_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-100522_1.jpgएकेएस वि.वि. में अनवरत चल रही चार दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने स्पंदन 2015 के दूसरे दिन इनडोर और आउटडोर गेम्स में प्रतिभागियों ने उत्साहवर्धक सहभागिता निभाई।
इनकी रही विशेष भूमिका
स्पंदन 2015 की समस्त स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में एकेएस के स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय एवं सहयोगियों बाबूलाल सिंह, मुकेश वर्मा, शराफत अली, पियूष गुप्ता, नीरजा शुक्ला, अमरीन नियाजी, पूजा पाण्डेय ने खास रोल अदा किया।
ये रहे विभिन्न स्पर्धाओं के चैम्पियन
स्पोर्टस के अंतर्गत गल्र्स -व्यायज रनिंग ईवेंट्स में 100, 200, 400, 800 एवं 1500 मीटर रेस में क्रमशः प्रियंका सिंह, रूपेश सिंह, अराधना जायसवाल, अरमान मंसूरी, प्रियंका सिंह, अब्बास अली, प्रियंका सिंह, विक्की सिंह, अब्बास अली अव्वल रहे। गल्र्स -व्यायज गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक में निधि तिवारी, प्रदीप पाल, साना तरन्नुम, प्रदीप पाल एवं प्रदीप पाल प्रथम विजेता रहे। गल्र्स -व्यायज लांग जम्प एवं हाई जम्प में अराधना जायसवाल, शुभम शुक्ला एवं प्रदीप पाल ने सबसे उॅची छलाॅग लगाई। गल्र्स -व्यायज चेस और कैरम में नीति कुशवाहा, अमर कुमार, शिवानी ने विरोधी को मात दी। खो-खो गलर््स में टीम-ए एवं व्यायज में टीम-बी ने विजेता का तमगा अपने नाम किया।, बास्केटबाल छात्रों में टीम-ए सर्वश्रेष्ट रही। तरक्की और सृजनशीलता के सकारात्मक पक्ष के साथ स्पोर्ट्स की एक्टिविटीज में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ विभिन्न स्पर्धाओं में सहभागिता दर्ज कराई। प्रतिभागियों ने जीतने के लिये जोर आजमाईश की और स्पंदन 2015 के ग्राफ को आसमानी ऊंचाईयां दीं।
मंगलवार को इन विधाओं का हुआ फाइनल
स्पोट्स एक्टिविटीज में मंगलवार को चेस, कैरम, बास्केटबाल, खो-खो और कबड्डी में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कल के कार्यक्रम
स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के अंतिम दिन बैडमिंटन व्यायज-गल्र्स फायनल एवं वॅालीबाल ब्वायज फायलन मैच खेला जायेगा ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2149
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-100022_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-100025_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-100026_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-100027_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-100028_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-100030_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150407-100031_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150407-100032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-100034_1.jpg

Hits: 2141
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-094551_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-094552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-094553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-094554_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-094555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20150407-094555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-094556_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के विशाल क्रीड़ा प्रांगण मे हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आई जी पवन श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी हमारा आभूषण है। विद्यार्थी जीवन आपके भविष्य की तस्वीर है। ‘‘कठिन मेहनत और निर्धारित लक्ष्य से मंजिल की राह आसान हो जाती है। विशिष्ट अतिथि पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव ने खेल प्रांगण मे विद्यार्थियों को संस्कार एवं शिक्षा की सीख दी। एकेएस के चाॅसलर बी.पी सोनी ने विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की गरिमा से रुबरु कराया। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं अतिथि परिचय वि.वि. के प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने देते हुए कहा कि मानव जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है वस्तुतः सफल वही होगा जिसमें सफलता की कामना होगी।

स्पंदन का यहाॅ से बढा कारवाॅ
कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों ने अतिथियों को कतारबद्व होकर सलामी दी। अतिथियों का स्वागत वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने पुष्प गुच्छ से किया ।तत्त्पश्चात अतिथियों ने झण्डा रोहण कर वि.वि. के स्पंदन -2015 के आगे की राह प्रशस्त की।विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में जनगणमन गाया ।

कार्यक्रम की खास झलकियां
वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों को स्पंदन-2015 का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खेल प्रांगण में एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के उत्साही विद्यार्थी स्पंदन 2015 की गरिमा में चार चांद लगा रहे थे। अतिथियों के समक्ष छात्राओं की 200 मीटर रेस मे अव्वल आराधना जैसवाल और व्यायज 800 मीटर रेस के विजेता अब्बास अली रहे।

ये रहे उपस्थित
स्पंदन-2015 के अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी,ओएसडी प्रो.आरएन ़ित्रपाठी, प्रो.सी.के टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन प्रो.आर.एस.पाठक वि.वि. के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन इंजी. आर.के श्रीवास्तव ने किया। स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. जी.सी. मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

(कल के कार्यक्रम)
स्पोर्ट्स की अन्य गतिविधियों मे खो-खो , कबडड्ी, बालीबाल, चेस, कैरम, बैडमिंटन मंगलवार को सम्पन्न कराई जाऐंगीं।

Hits: 2504
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-093009_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-093011_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20150407-093012_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-093013_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20150407-093014_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-093015_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20150407-093017_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20150407-093019_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20150407-093021_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-094054_1.jpg

Hits: 2203
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150407-095308_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150407-095422_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20150407-095456_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150407-095312_1.jpgएकेएस विश्वविb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20150407-095608_1.jpgद्यालय के शेरगंज प्रांगण मे स्पंदन -2015 का शुभारंभ रीवा रेन्ज पुलिस महानिरीक्षक पवन श्रीवास्तव के कर कमलों से प्रारंभ होगा । जबकि पिछडा़ वर्ग आयोग के सदस्य लक्ष्मी यादव , सतना कलेक्टर संतोष मिश्रा , एसपी इर्शाद वली कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेगें । रेस को रविवार प्रातः 6 बजे एकेएस विश्वविद्यालय के चेयर मैन अनंत कुमार सोनी द्वारा छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर क्रास कंट्री रेस के लिए रवाना किया गया । रेस मे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया क्रास कंट्री रेस ब्वायज् की शुरूआत करही पतेरी मेन रोड से एकेएस वि.वि के ए - ब्लाक तक किया गया । जबकि गल्र्स की क्रास कंट्री रेस फोर्ड एजेंसी से प्रारंभ होकर एकेएस वि.वि के सी - ब्लाक तक पहुची । इस मौके पर वि.वि प्रसासक ब्रजेन्द्र सोनी, सीमेंट टेक्नालाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा एवं फार्मेसी प्राचार्य सूर्य प्रकाश गुप्ता के साथ विभिन्न संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे । इसके पूर्व वि.वि. मे फुटबाल , कबडड्ी , बैडमिंटन, की विभिन्न स्र्पधाओं में विद्यार्थियों ने अपने कौशल का परिचय दिया । गल्र्स क्रास कंट्री रेस मे प्रथम निधि तिवारी बीटेक, श्रेया मिश्रा द्वतीय, संध्या मिश्रा तृतीय, स्थान पर रही जबकि क्रास कंट्री रेस ब्वायज मे जीतेन्द्र यादव डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, योगेन्द्र यादव द्वतीय, और ज्ञानेन्द्र तृतीय, स्थान पर रहे। रेस के बाद वि.वि परिसर में चेयरमैन ने विजेता विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की और विजेता बनने की बधाई दी । छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जीवन मे खेलों का महत्व अविवर्णनीय है। स्पोर्टस की समस्त एक्टीविटीज स्पोंर्टस आफीसर सुनील पांडेय एवं बाबूलाल सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न करायी जा रही है।
सोमवार को भी स्पोर्टस की अन्य एक्टीविटीज रनिंग इवेंट , शाटपुट , हाई जम्प , लांग जम्प, डिस्कस थ्रो , जैवलिन थ्रो ,प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगीं। आई जी पवन श्रीवास्तव के समक्ष प्रातः 11 बजे मुख्य प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा जिसमें विवि. के समस्त विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 2013
0