एनकरेज लोकल इंटरप्राइज-सूफिया फारुखी सीईओ जिला पंचायत समतामूलक व विकासशील शिक्षा समाज को आगे ले जाएगी एज्यूकेशन में क्वालिटी हमेशा जरुरी है ये उद्गार रविवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान ‘‘पर एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान सूफिया फारुखी डीईअेा,जिला पंचायत सतना नेे विद्वतजनों के बीच सारगर्भित चर्चा में कही। उन्होने कहा कि गाॅधीजी के शिक्षा के विचारो को अमली जामा पहनाने की जरुरत है।उन्होने वि.वि. के कार्सेस पर भी चर्चा की और उन्हें उच्च कोटि का बताया। डाॅ.एस.के. त्रिपाठी ,जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा का उत्कृष्ट प्रतिमान एकेएस वि.वि. में देखने को मिलता है और यह परिचर्चा इसी की कडी है।एकेएस के खचाखच भरे सभागार में कार्यशाला में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों पर सकारात्मक चर्चा हुई।विचारों के आदान प्रदान का लंबा सिलसिला चला।
हुआ वि.वि. के कोर्सेस का प्रजेन्टेशन
स्लाइड्स के माध्यम से विवि की अवधारणा एवं विकासपरक शिक्षा के विषय में प्रो.जी.सी.मिश्रा,डायरेक्टर सीमेंट टेक्नोंलाजी ने उपस्थित विदवतजनों को जानकारी दी उन्होने वि.वि. को अल्प समय में मिले विशिष्ट पुरस्कारों ,मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैन्डिंग ,जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस पर भी सारगर्भित प्रकाश डाला। फूड टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.सी.के. टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. पाठक ने भी कोर्सेस की रुचिपूर्ण जानकारी दी।एकेएस वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
इन्होने निभाई ये भूमिका
कार्यशाला का कुशल संचालन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया। विवि. के कुलाधिपति ने कहा कि एकेएस की शिक्षा ‘‘थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल‘‘की तर्ज पर शिक्षा के उन्नयन परएकेएस वि.वि.के कोर्सेस सिलेबस के आधार पर उत्कृष्ट हैं।विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज की शिक्षा में टेक्नोलाॅजी अहम है।विषय विस्तार डाॅ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में सजगता,दूरदर्शिता,व जरुरत के लिहाज से परिवर्तन जरुरी है।इजी.आर.के. श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को एकेएस की विशिष्टता से अवगत कराया।अतिथियों का आभार एवं स्वागत प्रो. मजूमदार ने किया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की वंदना से किया गया अतिथियों ने माॅ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया । कार्यशाला के मौके पर विवि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव , ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, लाइफ साइंस डीन डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे मंचासीन रहे।
अतिथियों को दिए गए प्रतीक चिन्ह
सीईओ जिला पंचायत सतना एवं डीईओ एस.के त्रिपाठी को वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी. सोनी एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यशाला के दौरान प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं ने भी अपने प्रबुद्व विचार रखे।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
एनकरेज लोकल इंटरप्राइज-सूफिया फारुखी सीईओ जिला पंचायत समतामूलक व विकासशील शिक्षा समाज को आगे ले जाएगी एज्यूकेशन में क्वालिटी हमेशा जरुरी है ये उद्गार रविवार को एकेएस वि.वि. के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान ‘‘पर एकदिवसीय कार्यशाला के दौरान सूफिया फारुखी डीईअेा,जिला पंचायत सतना नेे विद्वतजनों के बीच सारगर्भित चर्चा में कही। उन्होने कहा कि गाॅधीजी के शिक्षा के विचारो को अमली जामा पहनाने की जरुरत है।उन्होने वि.वि. के कार्सेस पर भी चर्चा की और उन्हें उच्च कोटि का बताया। डाॅ.एस.के. त्रिपाठी ,जिलाशिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा का उत्कृष्ट प्रतिमान एकेएस वि.वि. में देखने को मिलता है और यह परिचर्चा इसी की कडी है।एकेएस के खचाखच भरे सभागार में कार्यशाला में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों पर सकारात्मक चर्चा हुई।विचारों के आदान प्रदान का लंबा सिलसिला चला।
हुआ वि.वि. के कोर्सेस का प्रजेन्टेशन
स्लाइड्स के माध्यम से विवि की अवधारणा एवं विकासपरक शिक्षा के विषय में प्रो.जी.सी.मिश्रा,डायरेक्टर सीमेंट टेक्नोंलाजी ने उपस्थित विदवतजनों को जानकारी दी उन्होने वि.वि. को अल्प समय में मिले विशिष्ट पुरस्कारों ,मेमोरेण्डम आॅफ अण्डरस्टैन्डिंग ,जाॅब ओरिएन्टेड कोर्सेस पर भी सारगर्भित प्रकाश डाला। फूड टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो.सी.के. टेकचंदानी, एग्रीकल्चर डीन डाॅ. पाठक ने भी कोर्सेस की रुचिपूर्ण जानकारी दी।एकेएस वि.वि. के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्याताओं की उपस्थित उल्लेखनीय रही।
इन्होने निभाई ये भूमिका
कार्यशाला का कुशल संचालन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया। विवि. के कुलाधिपति ने कहा कि एकेएस की शिक्षा ‘‘थिंक ग्लोबल एक्ट लोकल‘‘की तर्ज पर शिक्षा के उन्नयन परएकेएस वि.वि.के कोर्सेस सिलेबस के आधार पर उत्कृष्ट हैं।विवि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि आज की शिक्षा में टेक्नोलाॅजी अहम है।विषय विस्तार डाॅ हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने करते हुए कहा कि ग्लोबलाइजेशन के दौर में सजगता,दूरदर्शिता,व जरुरत के लिहाज से परिवर्तन जरुरी है।इजी.आर.के. श्रीवास्तव नें उपस्थित जनों को एकेएस की विशिष्टता से अवगत कराया।अतिथियों का आभार एवं स्वागत प्रो. मजूमदार ने किया।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
एकेएस यूनिवर्सिटी के सभागार में उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे नवीन चुनौतियाॅ एवं समाधान कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ सरस्वती की वंदना से किया गया अतिथियों ने माॅ की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया । कार्यशाला के मौके पर विवि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति हर्षवर्धन श्रीवास्तव , ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, लाइफ साइंस डीन डाॅ. आर.पी.एस.धाकरे मंचासीन रहे।
अतिथियों को दिए गए प्रतीक चिन्ह
सीईओ जिला पंचायत सतना एवं डीईओ एस.के त्रिपाठी को वि.वि. के कुलाधिपति श्री वी.पी. सोनी एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कार्यशाला के दौरान प्राचार्यो एवं व्याख्याताओं ने भी अपने प्रबुद्व विचार रखे।
एकेएस वि.वि. के सभागार में फेयरवेल पार्टी की धूम रही एमएसडब्ल्यू के जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी। फयरवेल के दौरान सीनियर गल्र्स ने देशी गल्र्स की प्रस्तुति दी । एकता ने ”नाम गुम जाएगा” पर मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाऐं दीं ,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी ने कहा कि समाजकार्य अनवरत प्रक्रिया है और आप समाज के अहम हिस्से हैं। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने कहा कि आपके बीच का स्नेह हमेशा कायम रहे यही शुभकामना है। इस मौके पर समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव सेानी, फैकल्टी भावना मिश्रा समाजकार्य के सीनियर्स एवं जूनियर स्टूडेन्ट की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एकता और प्रीती ने किया। जूनियर्स ने सीनियर्स के साथ मिलकर चेयर रेस, बलून गेम, मेमोरी गेम खेलें। अन्त में पुरस्कारों का वितरण किया गया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना
एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में विज्ञान भारती का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जयंत सहस्त्र बुधेय् ( विज्ञान भारती राष्ट्रीय संगठन मंत्री)े ने इंजीनियरिंग के छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं स्वामी विवेकानंद, जगदीश चन्द्र बसु जैसे वैज्ञानिकों के बारें में विस्तार से चर्चा की। इसी कड़ी में डाॅ0 मणिकचंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को मेडिकल सांइस की बारीकियों से रूबरू कराया। एस.एन. पाण्डेय (विज्ञान भारती जिलाध्यक्ष) ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहडोल से आए शिव कुमार दुबे (प्रांतीय अधिकारी विज्ञान भारती)े ने की। इस अवसर पर आर.एस.एस. के विभाग प्रचारक सुरेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ0 रावेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर अमित सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ0 हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डाॅ0 आर.एस. त्रिपाठी, फैकल्टीज एवं छा़त्र-छात्रायें उपस्थित रहंे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना