एकेएस वि. वि. की क्रिकेट टीम ने एमईटी ग्वालियर को किया पराजित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1632
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
![]()
एकेएस यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम ने 78 रनों से जीता मैच, टास जीत कर 20 ओव्हर में 138 रनों का स्कोर बनाया और जवाब में उतरी टीम एमईटी ग्वालियर को पराजित किया। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ी आदित्य दीक्षित (बीसीए आॅनर्स फस्र्ट सेम) मैन आॅफ द मैच रहे।
एकेएस यूनिवर्सिटी सतना की क्रिकेट टीम ने स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी सागर को पराजित कर ने 6 विकेट से सेमीफाइनल मैच जीता । एकेएस ने टाॅस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय किया और स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी की टीम को 20 ओवर में 98 रन के स्कोर पर आॅल आउट किया। एकेएस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 99 रन बनाए। मैन आफ द मैच एकेएस के बीटेक माइनिंग फोर्थ सेमेस्टर के छात्र विकी राना को चुना गया जिन्होने 31 रन का निजी स्कोर एवं 3 विकेट भी लिए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना