विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस.विश्वविद्यालय,सतना के बी.टेक,एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग 6वे सेमेस्टर के 15 विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानो में इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। ट्रेनिंग संस्थानो में सी.एस.आई.आर., सी.एम.ई.आर.आई., सी.ओ.ई.एस.एम. इंस्टीट्यूट लुधियाना, जैन इरिगेशन जलगांव महाराष्ट्र एवं कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इण्डस्ट्रीज स्किल्स ट्रेनिंग सेंटर, छिंदवाडा शामिल है।छज्ञत्र यहाॅ पर एग्रीकल्चर मशीनरी एवं एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, प्रोडक्सन एवं डिजायनिंग का विस्तृत अध्ययन कर रहे है।
AKS University
AKS University, Satna M.P.
B. Tech Agriculture students of AKS University are receiving industrial training in various prestigious institutions of the country.AKS University has managed to send its 36 students of B. Tech agriculture in institutions like Northern Farm Machinery Training and Testing Institute Hariyana,Central Farm Machinery Hissar, and Training and Testing Institute Budhani. During the training programme students are receiving the practical knowledge of farm machineries, farm power and various agriculture instruments.
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना में छात्र -छात्राओं की दक्षता बढाने के लिए प्रशिक्षण वि.वि. में प्रदान किए जाते हैं। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों एवं इंडस्ट्रªीज के साथ वि. वि. के विभिन्न विभागों के मेमेारेण्डम आॅफ अंडरस्टैंन्डिंग हैं जिसकी बदौलत एकेएस के विद्यार्थी विशेष प्रशिक्षण से दक्ष होते हैं।इसी उद्येश्य के मदद्ेनजर बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के छात्रों की एकेडमिक ट्रेनिंग देश के प्रतिष्ठित संस्थानो मे चल रही है। इन संस्थानों में नार्थन फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, हरियाणा, हिसार में सेन्ट्रल फाॅर्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, बुधनी में बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के 36 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस टेªनिंग के बारे में बताते हुए मनीष कुशवाहा फैकल्टी बी.टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ने बताया कि छात्र-छात्राऐं टेªनिंग के दौरान फार्म मशीनरी, फार्म पावर एवं कृषि संयत्रो का प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है।
Rane NSK Industries Steering System,Gudgeon selected 15 students of AKS University for the post of Trainee Engineer. Three students have been selected after the completion of first step. Twelve more students will be offered the appointment letters after the completion of second and third rounds. Names of selected students are: Arun Kushwaha, Pankaj Kushwaha and Satyam Singh Bundela. Informing about the it T&P Head MK Pandey told that the students will receive a salary package of 1.44/annum. AKS University management has congratulated the students on their achievement.
सतना।‘‘राणे एनएसके इण्डस्ट्रीज स्टेयरिंग सिस्टम गुडगांव ‘‘मे ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के 15 छात्रों का चयन किया गया है। प्रथम चरण मे तीन छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में वि. वि. के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अरूण कुशवाहा, पंकज गुप्ता एवं सत्यम सिंह बुंदेला शामिल है। छात्रों का चयन 1.44 पर एनम के पैकेज पर किया गया है। द्वितीय एवं तृतीय चरण में अन्य 12 चयनित प्रतिभागियों को कंपनी में नियुक्ति दी जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट डायरेक्टर ने बताया कि एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस से छात्र-छात्राऐं चयनित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी, कुलपति प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने चयनित छात्रों को बधाई दी है।
40 छात्रों ने जानीं भूमिगत कोयला खदान पिनोरा, जोइला, शहडोल की कार्यपद्वति
ए.के.एस.विश्वविद्यालय के डिप्लोमा माइनिंग 5 वें सेमेस्टर के 40 विद्यार्थियों ने एस.ई.सी.एल. की सुप्रसिद्ध भूमिगत कोयला खदान पिनोरा, जोइला, शहडोल की एक दिवसीय विजिट की। विद्यार्थियों ने कोयला काटने वाली आधुनिक संयंत्र कन्स्ट्रीटियूशन माइंस की कार्यशैली एवं रख-रखाव का विस्तृत अध्ययन किया।
एसईसीएल के ओमप्रकाश जी ने समझाए तकनीकी पहलू
इस दौरान विद्यार्थियों को एस.ई.सी.एल. के जोइला क्षेत्र के जी.एम. ओमप्रकाश कटारे नेे विषयवार तकनीकी जानकारियां दी।
एकेएस से इन्होने किया मार्गदर्शन
विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी प्रो. विद्यासागर, दीप्ती शुक्ला एवं आनंद पाण्डेय ने किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में 30 जुलाई ‘‘जीवन विद्या शिविर‘‘ का समापन हुआ ।जीवन विद्या शिविर के प्रमुख वक्ता श्री सुशील सिंह (जीवन विद्या शोध केन्द्र, शहडोल ,अमरकंटक) ने समापन अवसर पर बताया कि प्रकति का असंतुलन ही समस्याओं के केन्द्र में है। ए. नागराज द्वारा प्रतिपादित जीवन दर्शन जो मानव एवं प्रकृति का संतुलन सिखाता है कि मानव और प्रकृति के संतुलन पर समाज का विकास निहित है। कार्यक्रम में पदार्थ अवस्था,प्राण अवस्था,और जीव अवस्था के साथ प्रकृति के संतुलन-असंतुलन, रोजगार संकट, आर्थिक असंतुलन और निराशा पूर्ण मनोभावों और समाजिक समस्याओं से मुक्त करने के संबंध में व्यक्ति की भागीदारी, मानव व्यवहार, समाधानात्मक विकल्पों, भौतिकवाद एवं मानवीय संविधान के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा संदर्भ में कहा कि शिक्षा व्यक्ति के आचरण को बदलती है अैार सह अस्तित्व के साथ जीवन को सही दिशा देती है।इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के पदाधिकारी एवं फैकल्टीज ने सहभागिता दर्त कराई।
मीडिया विभाग