एकेएस विश्वविद्यालय में मना‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस‘‘ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1573
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस‘‘ मनाया गया। गौरतलब है कि नौवें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया। ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस‘‘ मनाने के महत्व एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एबीवीपी के मुकेश त्रिपाठी ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका उद्देश्य छात्रों मे देश भक्ति का जज्बा पैदा करना है। कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि नरेशचन्द्र गौतम, कुलपति ग्रामोदय वि.वि. चित्रकूट ने अपने अनुभव शेयर करते हुए समस्त विश्व के युवाओं एवं उनकी राष्ट्र भक्ति के साथ उपस्थितजनों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि युवा सतर्क बने और अपने आसपास के लिए जवाबदेह भी, कुशलता और कौशल को एक साथ मिलाकर राष्ट्र निर्माण में लगाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सतना के विधायक शंकरलाल तिवारी ने अपने उद्बोधन में छात्रों में जोश और जज्बे का संचरण करते हुए कहा कि छात्र शक्ति असीमित है और इसे सही दिशा मिले तो यह क्रांति भारत के विकास के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देशहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान इंजी. उत्तम बेनर्जी ने कहा कि संघर्ष हमें शक्ति देता है मनोबल देता है और युवाओं सा जज्बा भी इसी से मिलता है। अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि विद्वजनों को सुनने से, उनके अनुभवों से, उनके सुनाए दृष्टांतों से युवा अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पी.के. बनिक के साथ वि.वि. के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। इसके पूर्व समवेत स्वर में भारत माता की भावमयी स्तुति की गई।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना