Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_7749763a-95d7-45df-b87a-b927c3f0672d.jpg
भारत एक कृषि प्रधान देश है और ए.के.एस. विश्वविद्यालय मे बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्र उत्कृष्ट पाठ्यक्रम के अध्ययन के बाद अब अंतिम सेमेंस्टर के छात्र-छात्राऐं रावे के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें।उल्लेखनीय है कि ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत 6 माह का प्रशिक्षण 24 जुलाई से प्रारंभ हो गया है। रावे के तहत विद्यार्थी अगले 6 माह तक सतना जिले के विभिन्न गावों में किसानो के साथ रहकर वास्तविक खेती एवं उससे संबंधित कार्यो का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण के पहले चरण में शामिल हो रहे हैं 225 विद्यार्थी व कवर करेंगें 24 गाॅव
यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्रो के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षण के पहले चरण में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के 255 विद्यार्थी जिले के 24 गावों में 10-10 के 24 समूहों में ग्राम देवरा, बचवई, सितपुरा, कोलार, जाखी, इटमा, छोटी बेलहटी, अमदरी, कुलगढ़ी, जिगनहट, अटरा, भर्री, लोहरौरा, तिघरा, बंधवा टोला, लंगरगवां, गुढुवा, गोबरा खुर्द, सहिजना उबारी, सहिजना कोटर, भरहुत, सोहागी एवं लोहरा में किसानो के साथ रहकर कृषि संबंधी कार्यो का अनुभव लेने हेतु योग्य फैकल्टीज के मार्गदर्शन मे रावे के तहत मार्गदर्शन लेंगें और कृषि प्रधान भारत की अर्थव्यवस्था के अहम पहलुओं को समझेंगें।
इन विषयों पर होगा जोर, छात्र करेंगें किसानों को जागरुक
कृषक संगोष्ठीया,ॅ ग्राम स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, पशु चिकित्सा शिविर,ं, फसल उत्पादन,गाजर-घास उन्मूलन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को जागरूक भी करेंगे।
रावे के तहत 2014-2015 में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
पिछले सत्र के विशेष सफल रहे कार्यक्रमों की तरह इस वर्ष छात्रों में भारी उत्साह है। पिछले सत्र मे एकेएस वि.वि. के रावे कार्यक्रम को काफी सराहना प्रशासनिक एवं ग्रामीण स्तर पर मिली थी। जनप्रतिनिधियों,सांसद ,विधायक एवं कलेक्टर,सतना को भी विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
इन टीचर्स के मार्गदर्शन में होगा प्रशिक्षण
इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एग्रीकल्चर डीन डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, रावे इन्चार्ज डाॅ. डूमर सिंह, प्रियंका मिश्रा, अंजीर पाण्डेय, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, अफसारिका आजमी एवं अन्य विषय विशेषज्ञो द्वारा किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को गांव में भेजने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश कार्यक्रम के समन्वय डाॅ. डूमर सिंह एवं अन्य संबंधित विषय विशेषज्ञो को द्वारा दिया गया है।

 

Hits: 1280
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_137c818f-ac4f-48d0-addd-a9327c6e7793.jpgb2ap3_thumbnail_3831b41c-cd3f-41c6-85c2-c86f894ccfc2.jpgb2ap3_thumbnail_a3106287-50cb-47ea-814d-dcc889fdb44d.jpgb2ap3_thumbnail_b3e2c4df-a717-4336-b0b3-62547d3921ff.jpgb2ap3_thumbnail_cbd95a70-553c-4fe6-ba2e-21c3fa1c0842.jpgb2ap3_thumbnail_d916aa7b-70bb-45cb-9cb7-94e4195e5daf.jpgb2ap3_thumbnail_e76a9af2-5526-46bb-9fa4-e6cff2c8dfc7.jpg

Hits: 1615
0

b2ap3_thumbnail_aaf6ee4a-867e-4977-8d72-53d96dfae22d.jpgb2ap3_thumbnail_da619b7a-7f39-4c28-9721-0004ddec7574.jpg

इलेक्ट्रीसिटी ट्रांसमीशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन की मिली जानकारी

ए.के.एस. विश्वविद्यालय के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियो ने एमपीपीटीसीएल (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमीशन कम्पनी लिमिटेड ) पतेरी की इंडस्ट्रियल विजिट की इस दौरान विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रीसिटी ट्रांसमीशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बारे मे प्रायोगिक अध्ययन किया। विजिट में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एडमिनिस्ट्रेटर इंजी आर. के. श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला एवं डी.सी. शर्मा ने किया।

 

Hits: 1424
0

b2ap3_thumbnail_f37dfe4c-d64a-4034-8f22-05d9158164d7.jpgb2ap3_thumbnail_3f2de552-f5b2-4df9-99ac-498bfe0964a9.jpgb2ap3_thumbnail_6c9d6015-26a1-471b-8789-3cc5a8ee7308.jpgb2ap3_thumbnail_20e9e61d-0b71-426f-a737-f587ac60655d.jpgb2ap3_thumbnail_65e6c79d-c14e-4613-b665-5fc62ed2dbae.jpgb2ap3_thumbnail_b482f307-6082-4692-8bf7-8a849cf1f23e.jpgb2ap3_thumbnail_b625dfbe-eefc-4388-ae48-714f8420224f.jpgb2ap3_thumbnail_bd12860e-a6a1-45e9-b22b-7b6060f8a3f2.jpgb2ap3_thumbnail_ce36c88c-67e9-4e51-a818-f3cf902e470d.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बी.टेक एग्रीकल्चर के 10 विद्यार्थियों का चयन जैन एरिगेशन, जलगांव (महाराष्ट्र) द्वारा ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए किया गया है।
ये हैं चयनित विद्यार्थी
चयनित विद्यार्थियों में दुष्यंत कुमार पाण्डेय, प्रशांत राजपूत, प्रतीक कोसारे, विवेक भारतीय, सौरभ सिंह, दिलावर सिंह परिहार, अनुपम पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार पाली, दिवाकर तिवारी, सुदीप पटेल शामिल है।
यहाॅ करेंगें कार्य
छात्रों को कंपनी की विभिन्न शाखाओं में पन्ना, सागर, सिवनी, रीवा, सतना, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, इंदौर में नियुक्ति दी जायेगी।
वि.वि. प्रबंधन ने दी बधाई
छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. पी.के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, एम.के. पाण्डेय ने उज्जवल भविष्य की कामनाऐं दी है।छात्रों का चयन 1.8 पर एनम के पैकेज पर किया गया है।

Hits: 1280
0

b2ap3_thumbnail_9c636878-d8d3-4020-9fe7-84e760a5b2d7.jpgb2ap3_thumbnail_ae5dccba-99ac-41d2-b9c3-e03cd710001a.jpg
एन.एस.सी.ई. सर्टिफिकेशन इन फाइनेंनशियल मार्केट (एन.सी.एफ.एम.) कैपिटल मार्केट माॅड्यूल (डीलर्स) द्वारा आयोजित परीक्षा में ए.के.एस. विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं प्राची जैन एवं एकता खटिक ने सफलता अर्जित की है। उन्होने अपनी उपलब्धि का श्रेय फैकल्टीज की मेहनत एवं एकेएस वि.वि. के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड माडर्न सिलेबस को दिया है।
छात्राओं की उपलब्धि पर मैनेंजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, फैकल्टीज श्वेता सिंह,शीनू शुक्ला,प्रमोद द्विवेदी ने शुभकामनाऐं दी है।

Hits: 1378
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_25c6de08-f612-4950-847b-90aa028d829c.jpgb2ap3_thumbnail_3bd8ad37-d56f-4d74-893c-a9c11e870222.jpgb2ap3_thumbnail_4d3eb03e-5afe-48a4-b9a0-66dc58b86b2f.jpgb2ap3_thumbnail_07e45891-af8d-49dd-9387-1cbc776b7f6a.jpgb2ap3_thumbnail_90eddca2-1238-4f58-86a7-897d2be5506a.jpgb2ap3_thumbnail_48816bc7-b78d-4081-bacd-dae437aaa1fa.jpgb2ap3_thumbnail_b378d368-3746-403a-a4e3-cfb9d5f09820.jpg

Hits: 1490
0

b2ap3_thumbnail_4f1d173d-8cf8-4008-8c02-a91c972c1923.jpg
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के छात्रों का पाठ्यक्रम ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत 6 माह का प्रशिक्षण 24 जुलाई 2016 से प्रारंभ होगा। रावे के तहत विद्यार्थी 6 माह तक सतना जिले के विभिन्न गावों में किसानो के साथ रहकर वास्तविक खेती एवं उससे संबंधित कार्यो का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण के पहले चरण में शामिल होंगे 225 विद्यार्थी व 24 गाॅव
यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के छात्रो के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षण के पहले चरण में बी.एस.सी. एग्रीकल्चर के 255 विद्यार्थी जिले के 24 गावों में 10-10 के 24 समूहों में ग्राम देवरा, बचवई, सितपुरा, कोलार, जाखी, इटमा, छोटी बेलहटी, अमदरी, कुलगढ़ी, जिगनहट, अटरा, भर्री, लोहरौरा, तिघरा, बंधवा टोला, लंगरगवां, गुढुवा, गोबरा खुर्द, सहिजना उबारी, सहिजना कोटर, भरहुत, सोहागी एवं लोहरा में किसानो के साथ रहकर कृषि संबंधी कार्यो का अनुभव लेगें।
इन विषयों पर होगा जोर, छात्र करेंगें किसानों को जागरुक
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी ग्राम स्वच्छता अभियान, महिला सशक्तिकरण, पशु चिकित्सा शिविर, कृषक संगोष्ठीयां, फसल उत्पादन, गाजर-घास उन्मूलन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रम आयोजित कर कृषकों को जागरूक भी करेंगे।
इन टीचर्स के मार्गदर्शन में होगा प्रशिक्षण
इस दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एग्रीकल्चर डीन डाॅ. आर.एस. पाठक, विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, रावे इन्चार्ज डाॅ. डूमर सिंह, प्रियंका मिश्रा, अंजीर पाण्डेय, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, अफसारिका आजमी एवं अन्य विषय विशेषज्ञो द्वारा किया जायेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान छात्रों को गांव में भेजने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश कार्यक्रम के समन्वय डाॅ. डूमर सिंह एवं अन्य संबंधित विषय विशेषज्ञो को द्वारा दिया गया है।
रावे के तहत 2014-2015 में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम
पिछले सत्र के दौरान एकेएस वि.वि. के रावे कार्यक्रम को काफी सराहना प्रशासनिक एवं ग्रामीण स्तर पर मिली थी।जिसमें जनप्रतिनिधियों,सांसदों,विधायकों एवं कलेक्टर,सतना ने भी अपना कीमती समय प्रदान किया था।

Hits: 1370
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_0403c521-4e06-4426-a219-a2b8fe5372b6.jpgb2ap3_thumbnail_c8d33b19-6250-44af-a3dc-6121e93d89da.jpg

Hits: 1509
0

b2ap3_thumbnail_8de49341-93fa-4e9b-86bb-9a8cbf9b534e_20160804-064015_1.jpg

It is no denying the fact that research plays a significant role in higher education, and AKS University is strongly determined to make continuous development of students by creating research aptitude within them. During the PhD programme students will be carrying out their original research works under the guidance of competent subject experts.  In the series of its effort to produce research scholars, it invites the application forms for the “PhD Entrance Test” for the session 2015-16 for the various subjects like Biotechnology, Mechanical Engineering, Management, Commerce, Chemistry, Horticulture, and Soil Science. Last date for receiving the online application form is 27/07/2016 and the Entrance Test is scheduled to take place on 31/07/2016 (Sunday). Students may collect the further information through the AKS University website www.aksuniversity.com or may visit AKS University on its official timing.

Hits: 1762
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_3afcae14-6fcf-41d2-86cb-ddc2bd31168a.jpgb2ap3_thumbnail_45d4b3ea-ce2b-4c73-a0d5-e1b127c9aef9.jpgb2ap3_thumbnail_2694df83-88b2-4015-a175-e34bcf98db51.jpgb2ap3_thumbnail_ab6d5e3c-bddb-45e4-a978-92f06442eaf8.jpgb2ap3_thumbnail_c333ba09-073f-4993-a857-f9c9568c3e7d.jpgb2ap3_thumbnail_d16196ee-733a-4568-8231-9b6cd6c3ee33.jpg

Hits: 1518
0