केएस वि.वि.के सीमेन्ट विभाग ने दी प्रिज्म मे बेस लोड वर्क फोर्स पर ट्रेनिंग समापन अवसर पर विश्वविद्यालय और प्रिज्म सीमेन्ट के उच्चाधिकारी रहे उपस्थित प्रिज्म सीमेन्ट के कर्मियों के लिये पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी पर विश्ेष प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1436
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा प्रिज्म सीमेंन्ट फैक्ट्री मे एक अभिनव टेªनिंग प्रदान की गई। पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी पर टेªनिंग लेने वालों ने इसे सीखने का बेहतरीन अनुभव बताया। तीन महीने का कन्डेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम 2 जनवरी से 31 मार्च तक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रिज्म सीमेन्ट सतना द्वारा ‘‘बेस लोड वर्क फोर्स‘‘ पर ट्रेनिंग प्रदान करने की मांग की गई थी जिसमें प्रिज्म सीमेन्ट के 35 वर्क फोर्स ने हिस्सा लिया यह सभी वर्कफोर्स प्रिज्म सीमेन्ट के विभिन्न सेक्टर से हैं ‘‘पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी पर ट्रेनिंग प्रदान करते हुए एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो जी.सी. मिश्रा ने बताया कि तीन महीने के ट्रेनिंग सत्र के दौरान ‘‘माॅर्डन प्रैक्टिसेस इन मैन्युफैक्चरिंग आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेन्ट पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रिज्म सीमेन्ट फैक्ट्री की तरफ से भवन्स प्रिज्म स्कूल में बृहद कार्यक्रम आयोजित करके टेªनिंग कार्यक्रम के सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर डी.एन. स्वैन,सीनियर प्रेसीडेन्ट एच.आर.एम.,एडमिन मनोज कुमार झा.,एस.के. झा,सीनियर प्रेसीडेन्ट,टेक्निकल, एन. दास, टेक्निकल वाइस प्रेसीडेन्ट एचआरडी ,मि. कपूर, जी.एम. क्वालिटी कन्ट्रोल राजेश कुमार असिस्टेंट जनरल एचआरडी एवं एकेएस विवि की तरफ से डाॅ. पी.के. बनिक, कुलपति एकेएसयू, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति, डाॅ. आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी. मिश्रा, फैकल्टी पियूष गुप्ता ने सहभागिता दर्ज कराई। इनोवेटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद प्रिज्म फैक्ट्री की तरफ से भविष्य मे और ट्रेंिनंग प्रोग्राम आर्गनाइज करने की मांग की गई है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग से कार्यकुशलता और क्षमता दोनों में वृद्धि होती है।यह सम्भवतः भारतवर्ष की पहली आर्गनाइज ट्रेनिंग है जो बेस लेबल वर्कर्स के लिये रखी गई जिसके काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के अनुभव काफी सकारात्मक रहे।इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम की माॅग अन्य सीमेंन्ट औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा भी की जा रही है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना