बैंकाक मे एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष ने किया पेपर प्रजेंटेशन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1413
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ कौशिक मुखर्जी, ने एसियन इंन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नाॅलाजी ,बैकाॅक, थाइलैंड मे 2 से चार दिसम्बर तक आयोजित इंटरनेशनल काॅन्फ्रेन्स में पार्टिसिपेशन किया। उल्लेखनीय है कि उन्होंने इंटरनेशनल काॅन्फ्रेन्स साउथ एशिया मैनेजमेंट एसोसिएशन, थाइलैण्ड एवं इंडिया चैप्टर के संयुकत तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में पेपर प्रजेंट किया। डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि इवेट के दौरान इंडिया एण्ड थाइलैण्ड चैप्टर के द्वारा उन्हें ‘‘फैकल्टी विद हायर प्रोटेंशियल‘‘ के खिताब से भी नवाजा गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेपर प्रजेंटेशन के दो सत्र की अध्यक्षता भी की। उनके पेपर का विषय ‘‘मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज इन यूज एंड द लेटेस्ट मार्केटिंग स्टेªटेजीज‘‘ है, जिसे व्यापक सराहना मिली। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के साथ एमबीए तीसरे सेमेस्टर के छात्र रोहित अग्रवाल ने भी यहाॅ पेपर प्रजेन्ट किया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी सोनी,कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के सभी संकाय के डीन,डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने बधाई दी हैं। डाॅ. मुखर्जी ने बताया कि सभी देशों के प्रतिनिधियों के प्रस्तुत हुए शेाध पत्र बुक फार्मेट में पब्लिश भी किए जाऐंगें।इस कार्यक्रम के दौरान उन्होने वि.वि. की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली की भी चर्चा की जिसे सभी ने प्रगतिशील बताया।