एकेएस वि.वि. में देवेन्द्रनगर हाई स्कूल के विद्यार्थियों की विजिट 100 विद्यार्थियों ने जाना वि.वि. की पाठ्यक्रम विशिष्टताएं
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1351
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। सोमवार को एकेएस विश्वविद्यालय सतना में हाई स्कूल गूखौर, बड़ागांव, एवं ब्वायज हायर सेकेण्ड्री स्कूल देवेन्द्रनगर के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने विजिट की। विजिट के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों के उन्नत लैब्स, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, एग्रीकल्चर क्षेत्र के पाॅली हाउस, ई ब्लाक के सामने स्थित गौशाला, मशरूम हट के साथ क्लासरूम्स की विजिट की यह भ्रमण मूलतः कॅरियर गाइडेंस के रूप में कराया गया। इसके पूर्व सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन संक्षिप्त है और जीवन में कई कार्य करने हैं, तो लक्ष्य निर्धारण होना अति आवश्यक है। अगर आप लक्ष्यहीन होकर चलेंगे तो मंजिल नहीं मिल पायेगी, पहले लक्ष्य निर्धारित करिये फिर आगे बढ़िये। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। उन्होंने वि.वि. की शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम और चरित्र निर्माण के लिये पढाए जा रहे आध्यात्मिक शिक्षा पर प्रकाश डाला। इंजी. राजेश मिश्रा ने वि.वि. के संचालित कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच से डाॅ. अखिलेश ए. वाऊ ने विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इंजी. शिवानी गर्ग ने इंजीनियरिंग के समस्त संकायों की जानकारी भ्रमण में आये छात्रों को दी। कॅरियर गाइडेंस का उद्देश्य बताते हुए मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा ने कहा कि इसका मकसद है छात्र छात्राओं को सही वक्त पर सही कॅरियर मार्गदर्शन मिले और वो जो बनना चाहते हैं वो बन सकें। इस दौरान हाई स्कूल के विद्यार्थियों को उनके पूछे गये सवालों के जवाब भी दिये गये। इस मौके पर मार्केटिंग एग्जीकीटिव्स अशोक मिश्रा, अजीत पाण्डेय, संजय शुक्ला, रत्नेश प्रताप सिंह, नितिन पाण्डेय, अनूप सिंह, शिवम पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव के साथ समस्त मार्केटिंग टीम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।