एकेएस वि.वि. के सीएसई विद्यार्थियों का इंटरनेशनल स्टूडेन्टस कान्फ्रेन्स में पार्टिशिपेसन तीनों पेपर प्रजेन्टेशन होगें इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1231
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के छात्रों ने कम्प्यूटर सोसायटी आॅफ इंडिया,(सीएसआई)के तत्ववाधान में सिलिकाॅन इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी,भूवनेश्वर,उडीसा मे आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस आन इंफारमेशन टेक्नोलाॅजी की 16वीं कांफ्रेंस में भाग लिया। एकेएस वि.वि. के कम्प्रूूटर साइंस एण्ड इंजी. एवं एमसीए के विद्यार्थियों शुभाशीष दास, 5बी.टेक, और अंजली सोनी,एमसीए, बिग डाटा एण्ड हडूप में काम किया। चंदन कुमार, 7बी.टेक ने लोड बैलेंसिंग टेक्निक इन क्लाउड कम्प्यूटिंग और राहुल गुप्ता, 7बी.टेक के साथ ममता सरोज, 7बी.टेक ने मैसिव मेमो के फाइव जी नेटवर्क विषय पर प्रजेंटेशन दिया। इस स्टूडेंट रिसर्च सिम्पोजियम के दौरान प्रो. जे. तालुकदार, पिं्रसिपल, सिट भुवनेश्वर, प्रो. विन्सेंट ओरिया, प्रो. सुनील सारंगी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। छात्रों के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ और असिस्टेंट प्रो. सुभद्रा शाॅ का योगदान रहा। छात्रों ने पोस्टर प्रजेंटेशन में भी अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए तीनो प्रजेन्टेड पेपर द आईयूपी, जर्नल आॅफ इन्फार्मेशन टेक्नाॅलोजी के इस इंटरनेशनल जर्नल के आगामी अंक मे प्रकाशित किए जाऐंगें। विभाग के सभी फैकल्टीज ने वि.वि. के छात्रों को उन्नत कार्य की बधाई दी है।