एकेएस वि.वि. में सेमेस्टर परीक्षाएं संपन्न, जल्द घोषित होंगे परिणाम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1313
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. शासन एवं यूजीसी के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। अभी हाल में निर्धारित समयावधि में सेमेस्टर की कक्षाएं जुलाई से प्रारंभ होकर नवंबर तक में प्रारंभ कराई गई हैं। इसमें वि.वि. के फैकल्टी मेम्बर्स द्वारा कुशल मार्गदर्शन प्रदान करते हुए अपना सम्पूर्ण पाठ्यक्रम निर्धारित क्रेडिट के अंतर्गत पूर्ण कराया गया।इसके फलस्वरूप परीक्षाएं नवंबर माह के तृतीय सप्ताह में वि.वि. में आयोजित की गईं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में वर्तमान में लगभग 8000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, उन्हें सैद्धांतिक के अतिरिक्त व्यावहारिक प्रशिक्षण से भी जोड़ा गया है। तकनीकी विषयों में भारत सरकार के प्रावधानानुसार अप्रेंटिंस से तथा फूड, माइनिंग एवं एग्रीकल्चर के साथ समस्त संकायों के विषयों के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण के लिये भेजा गया। सत्र 2017 में लगभग 75 से 80 प्रतिशत छात्रों का उनकी योग्यता के अनुसार प्रतिष्ठित कंपनियों मे प्लेसमेंट भी कराया गया। जिन कक्षाओं की सेमेस्टर परीक्षाएं हाल में संपन्न हुई हैं उनके परीक्षा परिणाम भी यथाशीघ्र घोषित होने जा रहे हैं। विद्यार्थियों से प्रबंधन का आग्रह है कि छात्रों के लिये हर सेमेस्टर में कक्षाएं 3 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं एवं कुछ संकायों में 8 जनवरी से प्रारंभ होंगी। समस्त छात्र अपनी कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित होकर अध्ययन का लाभ उठायें। स्मरणीय है कि म.प्र. की कुलपतियों की समन्वय समिति के निर्णयों के अनुसार एकेएस वि.वि. सभी कार्यो में उच्चतम मानकों पर खरा उतर रहा है एकेएस वि.वि. ऐसे संस्थानों में शामिल है जहां पाठ्यक्रमों के अध्यापन एवं परीक्षा परिणाम समय सारणी के अनुसार सम्पादित हो रहे हैं परीक्षा परिणामों के बाद विद्यार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाऐं भी देख सकते हैं।